कल्याण गुरुकुल के युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र, रोज़गार के लिए रवाना
कल्याण गुरुकुल से प्रशिक्षित युवाओं की होती है काम की तारीफ़
युवाओं को हुनरमंद बनाने में आई॰आई॰एफ़॰एल॰ वेल्थ दे रही झारखंड सरकार एवं कल्याण गुरुकुल का साथ
रांची ब्यूरो
खूंटी। 2014 में तत्कालीन और वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरू किये गये कल्याण गुरुकुल से 40 छात्रों को प्रशिक्षण के उपरांत सुरोज बिल्डकॉन में नौकरी लगी है। इसमें आई॰आई॰एफ॰एल वेल्थ ने भी विशेष भूमिका निभाई है। कल्याण गुरुकुल खूँटी में एक विशेष समारोह में सभी 40 छात्रों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आई॰आई॰एफ॰एल वेल्थ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री यतिन साहा ने छात्रों से बात करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। कल्याण गुरुकुल के छात्रों ने कार्यक्रम में विशेष रुचि दिखाते हुए श्री यतिन साहा से स्वास्थ्य और धन संचय से जुड़े सवाल पूछे।
गुरुकुल के युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, झारखंड सरकार एवं आई॰आई॰एफ़॰एल॰ वेल्थ को धन्यवाद देते हुए कल्याण गुरुकुल के प्रति आभार प्रकट की। गुमला के रहने वाले सहदेव माँझी को सरकार के रोज़गार केंद्र से कल्याण गुरुकुल के संबंध में जानकारी मिली। प्रशिक्षण के बाद सहदेव का जीवन ही बदल गया। सहदेव बताते है कि, उनके पिता मज़दूरी करते हैं और उन्हें भी मजबूरी की वजह से मज़दूरी करनी पड़ती है, लेकिन आज वह अच्छी आय पर काम करने जा रहे हैं और परिवार को खुश रखेंगे। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन कि सरकार झारखंड के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में हुनरमंद मानव संसाधन तैयार करने के लिए आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं।
15,000 से ज्यादा युवाओं को मिल चुका है रोजगार
प्रज्ञा फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल खूंटी और जमशेदपुर के 238 छात्रों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । इनमें अनुसूचित जनजाति के 174 अनुसूचित जाति के 7, ओबीसी के 51 और अल्पसंख्यक वर्ग के 6 छात्र शामिल हैं । इन सभी छात्रों का प्लेसमेंट शापूरजी पालन जी, आटोमोटिव एक्सल और विलास जावेडकर जैसी नामी कंपनियों में हुआ है । इन सभी छात्रों ने कल्याण गुरुकुल में निर्माण और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किया है ।गौरतलब है कि कल्याण गुरुकुल में छात्रों को फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, प्लंबर और अपैरल जैसे ट्रेड में प्रशिक्षण देने के साथ प्लेसमेंट की भी व्यवस्था की जाती है । फिलहाल, प्रज्ञा फाउंडेशन की ओर से राज्य में 9 कौशल विकास कॉलेज और 28 कल्याण गुरुकुल ट्रेनिंग सेंटर चलाए जा रहा है । यहां से अब तक 15,000 से ज्यादा युवाओं को देश विदेश में रोजगार से जोड़ा गया है ।