प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक जताया, घटना की जाँच के आदेश , मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख मुआवजा
बंगाल ब्यूरो / बिहार ब्यूरो
जलपाईगुड़ी /पटना । राजस्थान के बीकानेर से असम के गुवाहाटी जा रही गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है । 12 बोगियां बेपटरी हो गयी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक जताया है । कल दिल्ली से घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय टीम घटना स्थल का दौरा करेगी ।
हादसा गुरुवार की शाम को प. बंगाल के मयनागुड़ी के पास हुई। इस हादसा में 5 यात्रियों की मौत हो गयी है जबकि 20 यात्रियों के घायल होने की सूचना है । हालाँकि मृतकों की अधिकारिक सूची जारी नहीं की गयी है और प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार घायलों की संख्या 50 के करीब हैं । सभी घायलों को जलपाईगुड़ी ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की दो टीमें सिलीगुड़ी से रवाना हुई है। कई अन्य सीनियर आफिसर्स को भेजा गया है। गैस कटर से बोगियों को अलग करने की कोशिश की जा रही है। राहत एवं बचाव अभियान दल द्वारा अब तक 40 लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की खबर है। इधर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। रेल मंत्री थोड़ी देर में घटनास्थल के लिए रवाना होंगे । इस दुर्घटना पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ममता बनर्जी से फोन पर बात की है। हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गये हैं ।
ट्रेन का एक डिब्बा सामने वाले डिब्बे पर चढ़ गया है । उस डिब्बे को काफी नुकसान पहुंचा है । बहुत से यात्री ट्रेन से अपने सामान के साथ नीचे उतर गये हैं और बाहर में सुरक्षित निकल पाए । गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस में कुल 1053 यात्री सवार थे। राजस्थान के बीकानेर से 177 लोग ट्रेन में सवार हुए थे। वहीं बिहार के पटना, बख्तियारपुर और दानापुर से 103 यात्री सवार हुए थे। पटना जंक्शन के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर राजेश कुमार ने बताया कि 98 यात्री पटना से ट्रेन में चढ़े थे, जबकि 3 लोग मोकामा से और 2 लोग बख्तियारपुर से सवार हुए थे।
मृतकों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि वह खुद इस घटना पर नजर बनाये हुए हैं। तेजी से राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं । रेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी है। रेल मंत्री ने ऐलान किया है कि दुर्घटना में मारे गये लोगों के निकट परिजनों को 5-5 लाख रुपये दिये जायेंगे। जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल लोगों को 25-25 हजार रुपये दिये जायेंगे ।
हेल्पलाइन नंबर जारी, उच्चस्तरीय जांच के आदेश
भारतीय रेलवे की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि शाम को करीब 5 बजे हुए हादसे में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस अप ट्रेन के 12 कोच प्रभावित हुए हैं। डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं। उनके साथ एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन भी भेजा गया है। हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गये हैं, साथ ही हेल्पलाइन नंबर (03612731622, 03612731623) भी जारी कर दिये गये हैं।