धनबाद ब्यूरो

धनबाद : धनबाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सदर अस्पताल, धनबाद में कोविड संक्रमित मरीजों के उचित उपचार एवं स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए 60 बेड के आईसीयू वार्ड का निर्माण प्रारंभ किया गया है। निर्माण कार्य की प्रगति तथा अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को उपायुक्त ने धनबाद सदर अस्पताल स्थित निर्माणाधीन आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन प्रमंडल के अभियंता को निर्माण कार्य से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि संक्रमण के नए स्ट्रेन में पहले की तुलना में ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता पड़ रही है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए लोगो को उचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सदर अस्पताल, धनबाद में आधुनिक सुविधाओं तथा जीवन रक्षक दवाइयों से लैस 60 बेड के आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में पूरी टीम लगी हुई है। सिविल से संबंधित तीन टीमें कार्य कर रही है। ऑक्सीजन पाइप लाइन का काम तीव्र गति से चल रहा है। बुधवार को नए ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन कर दिया गया है। आवश्यक उपकरण यथा वेंटिलेटर, मॉनिटर, बेड, हाइड्रॉलिक बेड, इलेक्ट्रिकल बेड आदि का आर्डर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। हर हालत में 22 से 23 अप्रैल तक सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर संक्रमित मरीजो का इलाज प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही इलाज के लिए आवश्यक चिकित्सकों तथा अन्य संबंधित कर्मियों से संबंधित तैयारियां भी पूर्ण की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन हर प्रकार की परिस्थिति से सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। किसी भी व्यक्ति को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
मौके पर उपायुक्त उमाशंकर सिंह, सदर अस्पताल के नोडल डॉ. राजकुमार सिंह, भवन प्रमंडल के अभियंता, डीएमएफटी पीएमयू के नितिन नितिन पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *