गया,(श्याम किशोर)
गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एस एम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि
रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे महायद्ध के बीच मोक्ष और ज्ञान की धरती के 50 परिवार के बच्चे फसे हुए थे।सभी छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए थे। केंद्र और राज्य सरकार की अथक प्रयास के बाद जिले के सभी बच्चों को सकुशल घर वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत लाया जा रहा है। जिले के 50 में से 7 बच्चे सकुशल अपने घर वापस लौट आये है। वंही शेष बच्चों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने बच्चों के घर पहुँच कर उनके परिजनों से मुलाकात की । वहीं उन्होंने बताया कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि बच्चों को सकुशल घर वापस लाया जा सके। जो बच्चे खारगिल में फंसे हुए थे वो भी वँहा से निकल गए हैं बाकी सभी बच्चे हंगेरी पोलैंड अन्य जगहों पर पहुँच गए हैं और किसी भी बच्चों को कोई परेशानी नही है और वँहा पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है। भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत नि:शुल्क सभी बच्चों को दिल्ली या मुंबई तक लाया जा रहा है उसके बाद वँहा से घर वापसी के लिए पूरा खर्च बिहार सरकार कर रही है। वंही बच्चों से भी संपर्क किया जा रहा हैं लेकिन इसमें विदेश मंत्रालय का ही अहम भूमिका हो सकती है क्योंकि स्थानीय परिस्तिथि को देखते हुए कार्य कर सकती हैं । वहीं उन्होंने कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और सुरक्षित तरीके से ही अपने घर लौटेंगे।