बिहार ब्यूरो
बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को बीजेपी नेता-कार्यकर्ता 20 दिनों तक सेवा और समर्पण अभियान के तौर पर मना रहे हैं । यह अभियान 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक चलता रहेगा । पटना के दीघा घाट से मंत्रियों-नेताओं ने 71 नावों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो मोदी की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे ।
जिन 71 नावों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, उनपर पीएम मोदी के लोकप्रिय और चर्चित कार्यों के पोस्टर लगे हैं । इस माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है । इस मौके पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित सैकड़ों नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि देश के गरीब पीएम मोदी के प्रति श्रद्धा भाव रखते हैं । सेवा समर्पण अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मछुआरा प्रकोष्ठ के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता गंगा नदी में 71 दीपों को भी प्रवाहित करेंगे । महिलाएं डालियों में दीपदान करेंगी. लेजर-शो के माध्यम से लोगों को मोजीदी के कार्यों को दिखाया जाएगा ।