मौत की खबर से गांव में पसरा मातम
Yogesh suryawanshi 22 नवम्बर, शुकवार
सिवनी : कोतवाली थाना क्षेत्र के छिंदवाड़ा रोड ब्रिज के आगे सड़क से नहर निकासी मार्ग पर बनी गचक में अनियंत्रित एंबुलेंस वाहन क्रामंक MP 20 ZG 1413 जो कि सिवनी से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी। अनित्रित एंबुलेंस ने दो बाईक में सवार जो कि सिवनी की ओर आ रहे थे। सड़क की गाचक से अनियंत्रित एंबुलेंस ने मारी जोरदार टक्टर और मक्का भर रहे खड़े ट्रक से जा टकराने से बाईक सवार दो सगे भाई बबलू पिता शिवदयाल बघेल उम्र 32, गजेन्द्र पिता शिवदयाल बघेल उम्र 35 वर्ष लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया निवासी की मौत हो गई। एंबुलेंस में सवार निहाल पिता दीनदयाल केवलारी सरेखा की जिला अस्पताल में मृत घोषित किया।
दो गम्भीर रूप से घायल, पूजा पिता सोहन सनोडीया उम्र 23 वर्ष, भावेश पिता सोहन सनोडीया उम्र 21 दोनों कारीरात थाना लखनवाड़ा का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
की मौत हो गई है कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी