– दरभंगा शिक्षक क्षेत्र से कांग्रेस के डॉ. मदन मोहन झा 689 मतों से विजयी
-तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआई के संजय सिंह विजयी
-पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवल किशोर यादव विजयी
– तिरहुत स्नातक विधानपरिषद सीट पर देवेश चंद्र ठाकुर जीते

पटना । राज्य की 8 विधानपरिषद सीटों (एमएलसी) के लिए चुनाव हुए थे उनमें से कुछ सीटों के नतीजे आ गए हैं , तो कुछ पर वोटों की गिनती जारी है । इनमें 4 स्नातक और शिक्षक कोटे की एमएलसी सीटें हैं । अब तक प्राप्त नतीजों में तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआई के संजय सिंह विजयी घोषित किए गए हैं. । दरभंगा स्नातक व शिक्षक क्षेत्र से कांग्रेस के डॉ. मदन मोहन झा 689 मतों से विजयी हुए हैं ।
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का भी परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें जदयू उम्मीदवार नीरज कुमार की जीत हुई है । राजद उम्मीदवार को उन्होंने 8252 मतों से हराया । नीरज कुमार को सर्वाधिक 17285 वोट मिले. प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने इसकी घोषणा की है ।
आनुपातिक प्रतिनिधित्व एकल संक्रमणीय मत पद्धति के अनुरूप अधिमान्य मतों की गिनती के तहत एक्सक्लूजन राउंड के 14वें चक्र में नीरज कुमार को 20948 वोट तथा 13वें चक्र में आजाद गांधी को 12696 मत प्राप्त हुए । इस पद्धति के आधार पर सर्वाधिक मत प्राप्त करनेवाले प्रत्याशी नीरज कुमार को विजयी घोषित किया गया. दोनों प्रत्याशियों के बीच 8252 मतों का अंतर रहा ।
वहीं, पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवल किशोर यादव विजयी घोषित किए गए हैं । तिरहुत स्नातक विधानपरिषद सीट पर देवेश चंद्र ठाकुर जीते हैं । चौथी बार जीत हासिल करने वाले ठाकुर ने राजद समर्थित मनीष मोहन को पराजित किया है । तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआई के संजय सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय भूषण झा को 1473 वोटों से पराजित किया । संजय सिंह को 3280 वोट मिले, जबकि भूषण झा 1807 मतों के दूसरे स्थान पर रहे । संजय सिंह दूसरी बार एमएलसी बने हैं । बीजेपी के नरेन्द्र सिंह 1284 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे । नरेन्द्र सिंह पहले यहां से एमएलसी रह चुके हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *