विजय शंकर
पटना : मधुबनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या होती हैं , परिवार के लोगों को अभी तक न्याय नहीं मिला हैं। एक परिवार अनाथ हो गया हैं। लेकिन दुःखद है कि इस हत्याकांड पर पक्ष और विपक्ष के नेता राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। एक अपराधी के नेतृत्व में इस हत्या कांड में जांच दल भेजने वाले तेजस्वी यादव को पीड़ित परिवार के प्रति कोई सम्वेदना नहीं हैं। पक्ष और विपक्ष मिलकर बिहार को जातीय संघर्ष की राजनीति में झोकना चाहते हैं। उक्त बातें जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन उर्फ पप्पू ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहीं। पीड़ित परिवार न्याय के इंतजार में है , संजय सिंह और तेजस्वी यादव में श्रेय लेने की होड़ लगी हुई हैं।
राजेश रंजन उर्फ पप्पू ने कंहा की जदयू प्रवक्ता संजय सिंह कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार हैं। यह कैसी सरकार है जिसमे अभियुक्त का संरक्षण सत्तारूढ़ पार्टी के नेता कर रहे हैं। बिहार में प्रशासन का इकबाल अब खत्म हो गया हैं। राजेश रंजन उर्फ पप्पू ने कहा कि बिहार सरकार मधुबनी हत्याकांड के पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा के साथ रोजगार की व्यवस्था करें साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दें।