बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । राजनीतिक हिंसा के लिए कुख्यात पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मतदान से पहले हिंसक बयानबाजी का दौर जारी है। यहां तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने सरेआम चेतावनी दी है कि जो भी सीपीएम को वोट देगा उसका हाथ काट लेंगे। वह भी संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार और माकपा नेता शमिक लाहिड़ी जब अपने प्रचार में निकले थे उसी समय उनके सामने धमकी दी है। स्थानीय तृणमूल नेता नूरमान शेख ने उन्हें धमकी दी और लोगों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी सीपीएम को वोट देंगे उनका हाथ काट लेंगे। घटना एक दिन पहले का है। इसका वीडियो सामने आया है जिसके बाद शमिक लाहिड़ी ने आरोपी नेता को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। नूरमान स्थानीय पंचायत सदस्य के पति हैं। उन्होंने सफाई दी है कि माकपा बाहरी लोगों को लेकर क्षेत्र में प्रचार कर रही है इसीलिए उन्होंने ऐसा कहा था। माकपा की ओर से चुनाव आयोग के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके पहले बीरभूम जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के प्रचार के दौरान भी बमबारी और धमकी तथा हमले की घटनाएं घट चुकी हैं। यहां से तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अणुव्रत मंडल हैं जो अमूमन हिंसक बयानबाजी और घटनाओं के लिए सुर्खियों में रहते हैं।