बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के बाद बाकी के तीन चरण का चुनाव एक साथ कराए जाने की संभावना के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता की सड़कों पर उतर कर रोड शो किया है। वह छाया सिनेमा से बउबाजार तक व्हीलचेयर पर बैठकर रोड शो के लिए निकली जिनके साथ समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन भी सड़कों पर चलीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में परिवर्तन की जरूरत नहीं है।
ममता बनर्जी ने कहा, ” बांग्ला नववर्ष के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। आने वाले चुनाव में बीजेपी के खिलाफ टीएमसी उम्मीदवारों को वोट देकर विजयी बनाएं। हम हर समय आपके ऋणी हैं। आपने हर समय हमारा समर्थन किया है। बंगाल में शांति से रहें।”
ममता बनर्जी के कोलकाता के रोड शो में टीएमसी के उम्मीदवार विवेक गुप्ता, नयना बंद्योपाध्याय, परेश पाल, साधन पांडेय सहित अन्य शामिल हुए। ममता बनर्जी और जया बच्चन ने उम्मीदवारों को जीतने की अपील की।

जया बच्चन ने कहा, “आप सभी को नये साल की शुभकामनाएं। मैं ममता बनर्जी के साथ आई हूं। परिवर्तन करने की जरूरत नहीं है। 10 वर्ष तक उन्नति की हैं और आगे भी करेंगी। खेला तो होगा..पांव तोड़ने से नहीं होगा।”
दरअसल जया बच्चन विगत एक सप्ताह से बंगाल में हैं और वह लगातार तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रही हैं, लेकिन पहली बार वह ममता बनर्जी के साथ रोड शो में शामिल हुई हैं।

गौर हो कि कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सातवें और आठवें चरण के चुनाव के लिए भी अभी से ही प्रचार शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि सातवें और आठवें चरण में कोलकाता में वोटिंग होनी है।

ममता बनर्जी ने मिथुन चक्रवर्ती को बताया राजनीति के लिए अयोग्य

कोलकाता। तृणमूल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब हमलावर हो गई हैं। उन्होंने मिथुन को राजनीति के लिए अयोग्य करार दिया है। गुरुवार शाम एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती ने सिनेमा को छोड़कर कुछ भी उल्लेखनीय काम नहीं किया है। राजनीति करने की उनकी योग्यता नहीं है। ममता ने कहा, “उनमें राजनीति करने की कोई योग्यता नहीं है। हमने उन्हें राज्यसभा से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब वह पीडीएस की बात कर रहे हैं। वह कितना पीडीएस को समझते हैं ? सिनेमा छोड़ कर और क्या काम किया है ?  एक अभिनेता अचानक बीजेपी में शामिल हो गए। अपने बेटे के कारण वह फंस गए हैं। वह राजनीति समझ नहीं पाते हैं।”
गौर हो कि मिथुन चक्रवर्ती हाल में बीजेपी में शामिल हुए हैं और बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में लगातार सभाएं कर रहे हैं और सीएम ममता बनर्जी द्वारा घर-घर राशन पहुंचाने के ममता बनर्जी के वादे की आलोचना कर रहे और आरोप लगा रहे हैं कि इससे और कटमनी को बढ़ावा मिलेगा।‌

चुनाव आयोग पर लगाया पक्षपात का आरोप
– ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का सिंडिकेट चल रहा है। देश में किसी की हिम्मत नहीं है, जो इनके खिलाफ बोल सके। चूंकि मैं बोलती हूं, इस कारण मुझे हराना चाहते हैं, लेकिन मैं स्ट्रीट फाइटर हूं और रहूंगी।
ममता बनर्जी ने कहा, “चुनाव आयोग ने मुझ पर 24 घंटे प्रचार करने पर बैन लगा दिया था, लेकिन नरेन्द्र मोदी और अमित शाह किस भाषा में बात कर रहे हैं,लेकिन उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है?”

उन्होंने कहा ,”आज देश में बीजेपी के खिलाफ कौन बोल सकता है? एक लाख लोग को बंगाल में लाकर मुझसे नहीं लड़ पा रहे हैं। वे गुंडा और बाहरी नेता को लेकर आये हैं। यूपी, गुजरात से लेकर आये हैं। 1000 मंत्री यहां बैठे हैं। यहां होटल में हॉर्स पाइप लेकर बैठे हैं। त्रिपुरा में भी मानिक सरकार को इसी तरह हराया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव चुनाव आयोग के नियंत्रण में चल रहा है और पंचायत चुनाव में भी इतनी हि्ंसा नहीं हुई थी जितनी हिंसा इस चुनाव में हुई है।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *