नयी दिल्ली । कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (JHT), हिन्दी ट्रांसलेटर, सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, और हिन्दी प्राध्यापक परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट आज 13 नवम्बर को जारी कर दिया।
एसएससी ने इस संबंधन में लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और हिन्दी प्राध्यापक परीक्षा 2019 के पेपर-II का आयोजन 16.02.2020 को किया गया था। इस भर्ती के लिए डाकुमेंट वेरीफिकेशन का कार्य 16.06.2020 को पूरा करा लिया गया था। एसएससी की इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में देख सकते हैं।
इस भर्ती के तहत रिक्तियों को ध्यान में रखते हुए आरक्षित वर्गों समेत 325 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है। ये पद सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में भरे जाएंगे। योग्य घोषित अभ्यर्थियों को उनकी कट-ऑफ मेरिट के अनुसार, मंत्रालय/विभाग आवंटित किए गए हैं। विभाग का आंवटन अभ्यर्थियों के डाकुमेंट वेरीफिकेशन के दौरान ही कर दिया गया था।