राजेश
गोविंदपुर-(धनबाद) : गोविंदपुर थाना क्षेत्र में इस वर्ष भी श्री रामनवमी का अखाड़ा जुलूस नहीं निकलेगा। लाइसेंस धारकों को रामनवमी जुलूस लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन करना नहीं पड़ेगा और न ही प्रशासन द्वारा जुलूस की अनुमति दी जाएगी। अखाड़ा स्थल पर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए केवल पूजन किया जाएगा। गोविंदपुर थाना परिसर में शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी लाइसेंसधारकों की उपस्थिति में हुई बैठक मे उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा जारी फगाइडलाइन के अनुसार ही रामनवमी मनाया जाएगा । इस वर्ष जुलूस निकालने की अनुमति सरकार ने नहीं दी है। लाइसेंस धारकों की मांग पर श्री कुमार ने पूजा स्थलों के सैनिटाइजेशन का आश्वासन दिया। पुलिस निरीक्षक ने सभी लाइसेंसी से कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करने और पूजा की परंपरा का निर्वाह करने की अपील की। बैठक में लाइसेंसी सुरेश कुमार भगत, राजकुमार गिरि, शिशिर कुमार भगत, विकास शाही, संजय कुमार जायसवाल, राजेश गोस्वामी, प्रकाश गोस्वामी, समरेश सिंह चौधरी, नीरज विश्वकर्मा, बलराम प्रसाद साव, राजेश शर्मा, शिवा गोस्वामी आदि मौजूद थे। अंचलाधिकारी रामजी वर्मा ने बताया कि गोविंदपुर एवं बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 के अनुरूप ही सभी त्यौहार मनाए जाएंगे।