राजेश
गोविंदपुर-(धनबाद) : सांसद पीएन सिंह के निर्देश पर एनएचएआई ने गोविंदपुर बाजार में नालियों की सफाई का काम शुक्रवार को शुरू किया । पहली बार जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर तथा स्लैब हटाकर नालियों की सफाई की जा रही है। इस अवसर पर एनएचएआई की हाईवे इंजीनियर एलपी सिंह, सांसद प्रतिनिधि बलराम साव, भाजपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष नंद लाल अग्रवाल, दिनेश मंडल, राजेश शर्मा, सुनील कुमार आदि मौजूद थे। हाईवे इंजीनियर ने लोगों से अपील की है कि नाली की सफाई में सहयोग करें। इसके लिए नाली के ऊपर बनी दुकान, चौकी एवं अन्य सामान को तत्काल हटा ले। सफाई होने के बाद फिर दुकान लगा ले। उन्होंने कहा कि बरसात के पूर्व नाली की सफाई हो जाना जरूरी है । प्रोजेक्ट डायरेक्टर दुर्गापुर के निर्देश पर एक टीम को गोविंदपुर बाजार क्षेत्र में नाली की सफाई में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आसपास के लोग सहयोग करेंगे, तभी नालियों की पूरी तरह सफाई हो पाएगी। एनएचएआई की टीम नालियों की सफाई के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष धनतेरस के अवसर पर भी नालियों की सफाई शुरू की गई थी। परंतु धनतेरस एवं दिवाली का बाजार लग जाने के कारण सफाई नहीं हो पाई थी। नालियों की सफाई के लिए सांसद पीएन सिंह ने एनएचएआई के अध्यक्ष हो पत्र लिखा था। उसी के आलोक में सफाई की जा रही है। श्री साव एवं श्री अग्रवाल ने हाईवे अभियंता से गोविंदपुर ऊपर बाजार तथा रतनपुर क्षेत्र में भी नालियों की सफाई का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि ऊपर बाजार से लेकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तक सड़क के दोनों ओर नालियों की पूरी तरह सफाई होनी चाहिए। टूटे स्लैब के स्थान पर नया स्लैब लगाया जाना चाहिए।