राजेश

गोविंदपुर -(धनबाद) : मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रदेश शाखा का सातवां प्रांतीय अधिवेशन 2021 रविवार को ऑनलाइन संपन्न हुआ। इस अवसर पर 19वीं प्रांतीय कार्यकारिणी सभा भी हुई। जूम एप के माध्यम से नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल तथा मंडल उपाध्यक्ष विवेक लिलहा झरिया, सचिन मोतिका रांची, विक्रम शर्मा चंदवा, अजय कुमार अग्रवाल स्टील सिटी जमशेदपुर, आलोक अग्रवाल देवघर एवं राजकुमार सुरेका साहिबगंज ने शपथ ली । शपथ समारोह में नए अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य की सभी शाखाओं के लिए तत्काल एक सौ ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जाएगी । मेधावी छात्र छात्राओं के लिए प्रांत में ही छात्रावास की व्यवस्था देना उनकी प्राथमिकता है। प्रतिभा परिवार सम्मान समारोह, स्वास्थ्य जागरण अभियान, मेडिकल चेकअप अभियान लगातार चलाया जाएगा । अमृतधारा योजना के तहत स्थाई पनशाला निर्माण के लिए प्रांत की ओर से 50% अनुदान दिया जाएगा । शव वाहिनी की व्यवस्था के लिए शाखाओं को 2 लाख रुपैये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बनाकर शाखाओं ने उनपर जो जवाबदेही दी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे । इसके पूर्व अपने कार्यकाल के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में सभी के सहयोग से झारखंड शाखा पूरे देश में द्वितीय स्थान पर है और नंदलाल अग्रवाल के नेतृत्व में इसे देश के प्रथम स्थान में ले जाने में उनका भरपूर सहयोग रहेगा। झरिया मंडल उपाध्यक्ष विवेक लिलहा ने कहा कि संगठन को और सशक्त किया जाएगा । इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ शाखा पुरुष का पुरस्कार रांची एवं झुमरी तिलैया, सर्वश्रेष्ठ शाखा महिला का पुरस्कार गिरिडीह प्रेरणा और देवघर संकल्प तथा सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार स्टील सिटी जमशेदपुर शाखा को दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में झारखंड प्रांतीय अपनी अलग पहचान है । पूर्व राष्ट्रीय बलराम सुल्तानिया, अनिल जाजोदिया, शंभूनाथ अग्रवाल, प्रवीण गोयल, नंदकिशोर अग्रवाल, गोविंद मेवाड, राकेश मोदी, संजीव अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, नेहा पटवारी, राकेश मोदी, अजय चेतानी, अरुण गुप्ता, सार्थक अग्रवाल, सुभाष पटवारी, आलोक अग्रवाल, कविता राजगढ़िया, पूनम अग्रवाल, लक्ष्मी शर्मा, अनिल अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, संजय गोयल, अमित मित्तल, राजीव मित्तल, मुकेश अग्रवाल, राजीव सावंतिया, सुभाष अग्रवाल, अजय तायल, सुनील अग्रवाल, पंकज भुवानिया, श्रवण अग्रवाल आदि ने संबोधित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *