धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद) : निरसा डीएसपी विजय कुमार कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर निरसा थाना अंतर्गत कुहूका बीटी पंप से नीचे खुदिया नदी के किनारे छापेमारी अभियान चालाया। छापेमारी में स्थानीय कोयला चोरों द्वारा अवैध खदान से जो कोयला उत्खनन कर रखा हुआ था उसे जब्त किया गया। जब्त किया हुआ लगभग 17 टन कोयला बोरियों में भरा हुआ था। कोयला चोर रात के अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए । जब्त कोयले को ईसीएल को सुपुर्द कर दिया गया है, और आगे की कार्रवाई जारी है। छापेमारी में डीएसपी विजय कुमार कुशवाह, निरसा थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह, पुलिस बल के साथ सीआईएसएफ भी मौजूद थे।