अमित / प्रेम प्रकाश

चासनाला-(धनबाद) : सेल चासनाला कोल डिवीजन कोलियरी के सेंट्रल स्टोर के बंद पड़े गोदाम में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई।वहीं प्रबंधन ने सतर्कता दिखाते हुए अविलंब अपने टैंकर आदि को बुलवाकर आग पर काबू पाना चाहा। परंतु आग की भयावह रूप देखकर अग्नि सेवा शमन सिंदरी को सूचना दी गई। अग्नि शमन पहुंचते ही आग बुझाने में जुट गई। जहां लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश कुमार मांझी दल- बल के साथ मौजूद थे। तथा स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया कोलियरी कोल डिवीजन के दर्जनों अधिकारी भी मौजूद थे। वही आग बुझाने में स्थानीय लोगो की सरहानीय भूमिका रहा। घटना के संबंध में सेंट्रल स्टोर के सहायक महाप्रबंधक उदय कुलकर्णी ने कहा कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं लगाया जा सका है, हो सकता है तेज हवा के कारण कोई चिंगारी उड़कर झाड़ियों में लग गई। जिससे आग चारों ओर फैल गई। वहीं इस घटना से सेल को कोई नुकसान नहीं पहुंचने की बात कही। वही बंद पड़े गोदाम में पुराना लोहा स्क्रैप, टायर, होस पाइप आदि पड़ा हुआ था जो जलकर खाक हो गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *