रांची: झारखंड के स्थापना दिवस और भगवान बिरसा के जयंती के अवसर पर बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा के प्रतिमा पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के स्थापना दिवस की जनता को बधाई दी और राज्य सरकार की निंदा की.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने जिस झारखंड का सपना देखा था, राज्य सरकार उसके विपरीत काम कर रही है. पिछले आठ-नौ महीनों में राज्य में कानून-व्यवस्था की समस्या व्यापक रूप से बढ़ गई है. तमाम संसाधन होने के बावजूद हेमंत सोरेन सरकार अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करने में नाकाम है.
वहीं, झारखंड के स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड भाजपा कार्यालय में भगवान बिरसा मुंडा के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के तस्वीरों पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
बता दें कि 15 नवंबर 2000 को जब झारखंड बिहार से अलग राज्य बना था, उस वक्त भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ही थे, जिन्होंने देश को एक अलग आदिवासी राज्य झारखंड दिया.