बिहार ब्यूरो
पटना । कंपनी अधिनियम 2013 में बहुत सारे संशोधन किये गए हैं । आज के दिन बहुत सारे ऐसे स्टार्टअप्स हैं जिनका बिजनेस अब अच्छी तरह स्थापित हो गया है। वे अपने को आगे ब-सजय़ाने के लिए अपनी कंपनी को स्टाक स्चेंज के साथ लिस्ट कराने के इच्छुक है, इसकी प्रक्रिया क्या है। सरकार ने लघु एवं मध्यम प्रक्षेत्र के इकाईयों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना चला रही है, उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या प्रात्रता है, पर चर्चा करने तथा जानकारी देने के उद्देश्य से कल 12.30 बजे से 2.00 बजे तक एक वेबीनार का आयोजन बीआईए कर रहा है। इस बात की जानकारी बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशान की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी।
प्रेस विज्ञप्ति में बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से यह भी जानकारी दी गयी कि उक्त बेवीनार में मोतीलाल ओसवाल फाइनान के डायरेक्टर,-इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन-के अध्यक्ष रामलाल खेतान गेस्ट स्पीकर के रूप में भाग लेंगे। सी.ए. कुंदन कुमार, मोडेरेटर के रूप में कार्यक्रम का संचालन करेंगे।