लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण सुनामी का रूप धारण करता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के आगे व्यवस्था कम पड़ते नजर आ रहे हैं। राज्य में अस्पतालों में बेड, इंजेक्शन, ऑक्सीजन और दवा के लिए हाहाकार है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 38055 नए संक्रमित सामने आए जबकि 222 लोगों ने दम तोड़ दिया। अस्पतालों के साथ ही दुकानों पर ऑक्सीजन की भीषण किल्लत के बीच में कोरोना वायरस की दूसरी स्ट्रेन फेफड़ों पर हमला बोलकर लोगों की सांस ही थाम दे रही है। प्रदेश में अब तक 96,79,557 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इसके साथ ही वैक्सीन की दूसरी डोज अब तक 19,43,675 लोग ले चुके हैं।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में इलाज के बाद 23,231 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या संक्रमितों की संख्या करीब पौने तीन लाख है। इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,88,144 है और अब तक 10959 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 7,52,211 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कल प्रदेश में 2,25,960 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 3,95,40,989 सैंपल्स की जांच की गई है।

राजधानी लखनऊ की हालत सबसे दयनीय है और दिन पर दिन बिगड़ती ही जा रही है। लखनऊ में बीते 24 घंटे में 42 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5461 नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में फिलहाल 53143 एक्टिव केस हैं और कुल मिलाकर 1648 लोगों की मौत हो चुकी है। वाराणसी में 2786 नए संक्रमित मिले हैं जबकि दस लोगों ने 24 घंटे में दम तोड़ा है। कानपुर में 13 लोगों की मौत हुई है और 2040 संक्रमित मिले हैं। प्रयागराज में लखनऊ के बाद सर्वाधिक 15 मौत हुई है। यहां पर 1468 नए संक्रमित मिले हैं। आगरा में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 घंटे में 409 नए संक्रमित केस सामने आए हैं। 

मेरठ में 1745, मुरादाबाद में 1351, गोरखपुर में 1344, बरेली में 1024, गौतमबुद्धनगर में 970, झांसी में 955, गाजीपुर में 940, जौनपुर में 732, लखीमपुर खीरी में 644, गाजियाबाद में 585, चंदौली में 522 तथा शाहजहांपुर में 501 नए संक्रमित मिले हैं। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया