मुंगेर के नया रामनगर थाने झेत्र के महमदा गांव की घटना
मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर जिले के नयारामनगर थाना क्षेत्र के महमदा गांव में जमीनी विवाद के मामले में एक युवती के अपरहण कर लिए जाने के बाद फरार नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित युवती के परिजन सहित ग्रामीणों ने रविवार की देर रात नयारामनगर थाना का घेराव किया। ग्रामीण थानाध्यक्ष से नामजद आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे। वहीं थानाध्यक्ष द्वारा किसी तरह पीड़ित परिवार के परिजन सहित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराते हुए वापस सभी ग्रामीणों को घर भेजा। वहीं सोमवार को भी महामदा गांव में पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों द्वारा पुलिस के द्वारा लापरवाही बरतने के आरोप एवं आरोपी के गिरफ्तारी नहीं करने को लेकर बिरोध जताया।
वही पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया की पड़ोसी स्वर्गीय गेनहारी साव का पुत्र पप्पू साव से पिछले एक महीनों पूर्व पप्पू साह से जमीनी विवाद हुआ था तभी उन्होंने मेरे परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी दी थी। इस दौरान पप्पू साह का नितेश नाम का एक साला है जो वह भी अपने बहनोई के यहां महमदा गांव में ही रहता था। 26 अप्रैल को हम लोग चिकित्सा इलाज के लिए भागलपुर गए थे और देर हो जाने के कारण हम पति-पत्नी अपने ससुराल अकबरनगर में ही रुक गए। घर में एकमात्र हमारी नाबालिक बच्ची थी। इसी बीच मौका को देख पप्पू साह का शाला नितेश कुमार के द्वारा जबरदस्ती मेरे नाबालिक बच्ची को लेकर भाग गया।
गांव के आसपास के लोगों द्वारा सुबह में हम लोगों की इस बात की जानकारी दी गई। हम लोग गांव आने के बाद अपने बच्चे की काफी खोजबीन की मगर वह नहीं मिला। युवती के परिजनों ने बताया कि नितेश कुमार अपने बहन और बहनोई के कहने पर ही हमारी बच्ची को साजिश के तहत लेकर भागा है। हम लोगों ने इसकी शिकायत 28 अप्रैल को नयारामनगर थाना में दिया। थानाध्यक्ष ने आवेदन लेकर रख लिए। कल आरोपी मेरे बच्ची को थाना के समीप छोड़कर फरार हो गया। बच्ची जब थाना पहुंच गई तो थानाध्यक्ष के द्वारा मुझे फोन कर बुलाया गया और बच्ची को अपने साथ ले जाने की बात कही गई। और मामले को आपस मे निपट लेने की बात कही गयी। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि थानाध्यक्ष के द्वारा आवेदन दिए जाने के चार दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और आरोपी के ऊपर जब कोई कार्यवाही नहीं किया गया तो हम लोगों ने थाना का घेराव किया और आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग की तभी दबाव में आने पर पुलिस ने देर रात प्राथमिकी दर्ज किया।
बाईट:-पीड़िता के पिता।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की खुद अपने घर से पटना भाग गई थी। माता पिता के द्वारा जब थाना में आवेदन दिया गया तो इसके बाद पुलिस हरकत में आई और लगातार छानबीन कर फरार युवती के ऊपर दबाव बनाया गया तब जाकर रविवार को लड़की स्वयं थाना आई। लड़की का मेडिकल जांच कराकर 164 का बयान करा लिया गया है। जिसमें उन्होंने खुद स्वीकार किया कि हम अपने मर्जी से घर से भागे थे। इसके अलावा प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद आरोपी नितेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और आरोपी के परिजनों पर दबाव बना रहे हैं जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। युवती के परिजन और ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।