गंभीर रूप से घायल दो लोग प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर
पटना । छपरा के मांझी में मुबारकपुर छठघाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते समय की गई हर्ष फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गए हैं । यह हादसा मिस फायरिंग की वजह से हुआ है । गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है । एक घायल को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि माझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर छठ घाट के पास कुछ लोग अवैध हथियार लेकर हवाई फायरिंग कर रहे थे, तभी एक गोली भीड़ की तरफ चल गई, जिससे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि फायरिंग करने वाला फरार हो गया । चर्चा है कि गोली चला\ने वाला युवक अपराधी छवि का है और पुलिस उसे काफी समय से खोज रही है । घायलों में एक पत्रकार भी बताया जाता है ।
मौके पर सामने आये वीडियो में एक शख्स अपने तमंचे में गोली भरता हुआ दिख रहा था । शख्स ने एक दूसरे साथी से गोलियां लीं और अपनी जेब में रखीं । वीडियो में दिखा कि शख्स ने जैसे ही अपने तमंचे में गोली भरी कि उसके हाथ से घोड़ा दबा और सामने खड़े शख्स की बांह में गोली लग गई जबकि दुसरे युवक के पैर में गोली लगी है । घायल हुए दो लोगों में एक का नाम गोलू सिंह है, जो मुबारकपुर का रहने वाला है । इस हादसे में जख्मी हुआ दूसरा शख्स छठ के मौके पर अपने मामा के घर आया हुआ था, उसका नाम ऋतिक सिंह बताया गया । वह कविरार से आया था ।
एक चश्मदीद रीतेश कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग छठघाट पर पटाखे छोड़ रहे थे । इसी बीच एक अनजान शख्स आया । उसके हाथ में कट्टा था । प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था । वह हवाई फायरिंग कर रहा था. इसी बीच एक गोली मिसफायर होकर तीन लोगों को घायल कर गई । कहीं भी सुरक्षा कि कोई व्यवस्था नहीं थी जिससे वह घटना के बाद फरार होने में सफल हो गया । डीएसपी ने घटना के बाद कहा कि मामले की |जाँच होगी और दोषी पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जायेगा ।