अरवल ब्यूरो

कुर्था, अरवल:- कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को लेकर बिहार सरकार द्वारा पिछले कुछ दिनों से पूरे बिहार में लॉक डाउन लगाया गया था । लेकिन इस बीमारी के फैलाव में कमी आने के साथ ही आज से सरकार द्वारा नई गाइडलाइन के साथ बिहार को अनलॉक किया गया है जिसके बाद बाजारों में एकाएक भीड़ का हुजूम उमड़ पड़ा है।
हालांकि इस अनलॉक में सरकार द्वारा जो गाइड लाइन लागु किया गया है उसमें किसी को भी बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलना है बावजूद लोग बिना मास्क के बाजारों में घूमते दिख रहे हैं राज्य सरकार द्वारा यह निर्देशित भी की गई थी कोरोना संक्रमण को लेकर सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए लोगों को चेहरे पर मास्क लगाकर बाजारों में भ्रमण करना है समेत कई बिंदुओं पर राज्य सरकार द्वारा एहतियात बरतने हेतु नसीहत दी गई थी परंतु हैरत इस बात की है कि जैसे ही अनलॉक की घोषणा हुई की प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में मानो भीड़ उमड़ पड़ी जहां सामाजिक दूरी का खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ता रहा बावजूद इस मामले पर न तो स्थानीय प्रशासन द्वारा गंभीरता दिखाई गई और न हीं आमजन इस मामले को लेकर सजग दिखे जिसके वजह से दिन भर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में भीड़ देखी गई हालांकि राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा लगातार टीवी चैनल अखबार एवं विभिन्न माध्यमों से लोगों को कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचने हेतु आए दिन जागरूकता अभियान चलाई जा रही है ताकि लोग सजग रहें जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है इसलिए आप तमाम लोग सचेत रहें और सुरक्षित रहें तभी इस महामारी से निजात मिल सकती है बावजूद इस मामले को लेकर आमजन अंजान बने हैं और बगैर मास्क व सामाजिक दूरी का पालन किए बगैर सड़कों पर खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं जो कहीं ना कहीं उक्त महामारी के दौरान कोरोना विस्फोट की ओर संकेत देते दिखाई पड़ रही है आखिर समय रहते लोग नहीं सचेत हुए तो कोरोना विस्फोट से भी इनकार नहीं किया जा सकता है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *