जिला अध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी की मीटिंग में जीतन राम माँझी ने कहा
विजय शंकर
पटना,: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) जिला अध्यक्षों एवं संगठन जिला प्रभारियों के साथ पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर संयुक्त वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज दिनांक18 जून 2021 (शुक्रवार) को 11:00 बजे से पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के मुख्य प्रशिक्षक एवं कुशल मार्गदर्शन में वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर का किया गया ।
पार्टी के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन पार्टी संगठन मजबूती लेकर काफी गंभीर हैं। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्बीएल वैश्यन्त्री ने और वर्चुअल मीटिंग के व्यवस्थापक राष्ट्रीय महासचिव उमाकांत चौधरी के द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया ।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता मेहनती और ईमानदार है जिसके कारण आज हमारी पार्टी मजबूत की स्थिति में है राज्य में भाजपा जदयू के बाद हम पार्टी तीसरे स्थान पर है यह उपलब्धि हमारे पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं यह कठिन मेहनत और परिश्रम को जाता है। पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर और मेहनत करने की जरूरत है। संगठन की मजबूती का सबसे बड़ा दायित्व जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारियों का है । जिन जिलों में बूथ कमेटी नहीं बन पाई है वहा की सूची 15 दिनों के अंदर प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने साफ-साफ कर दिया कि पार्टी संगठन की मजबूती में लापरवाही अब नहीं चलेगी । पार्टी संगठन को किसी भी समय हर चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा ।
पार्टी मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जिला अध्यक्षों एवं जिला संगठन प्रभारियों को संबोधित करते हुए स्पष्ट कहा की हम पार्टी एनडीए के साथ हैं और एनडीए के साथ रहेंगे। इसमें किसी प्रकार का कोई कंफ्यूजन नहीं पर बाहर जो दुष्प्रचार कर रहे हैं उन्हें स्पष्ट करें कि हम पार्टी एनडीए के साथ है और एनडीए के साथ रहेगा।
मांझी ने कहा कि हमारी चिंता है कि दलित और गरीब परिवार के लोग कोरोना वैक्सीन नहीं ले रहे हैं उन्हें समझाएं कि जब देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एवं हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी जब वैक्सीन बहुत सारी बीमारियों के रख ले सकते हैं और वह स्वस्थ हैं तो आप सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए इसके लिए उन्होंने अपना एक वीडियो भी जारी किया है उसे जन-जन तक पहुंचाने की बात दोहराई । दलित और गरीब बस्तियों में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हो इसके के लिए जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी अपने स्तर से प्रयास करें ।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हम पार्टी नहीं, परिवार हैं । हमारी पार्टी दलितों और गरीबों की पार्टी है जिसकी आबादी सबसे अधिक है । पार्टी का निर्माण दलितों और गरीबों के विकास और उत्थान के लिए की गई । हम उनकी हक की लड़ाई लड़ेंगे । हमारी प्राथमिकता दलित और गरीबों का विकास है । हमारी पार्टी कार्यकर्ता एवं नेता सत्ता में रखकर जरूरत पड़ी तो सड़क से सदन तक गरीबों की हक की लड़ाई लड़ेंगे । इसके लिए संगठन को मजबूत करना होगा । हमारी प्राथमिकता संगठन की मजबूती हो तभी हम गरीबों का हक दिला सकेंगे।
डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हम जल्द ही प्रदेश स्तर पर एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रहे हैं जहां से लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा । जिस दिन हम लोगों की मदद करने लगेंगे निश्चित तौर पर लोग हमसे जुड़ने लगेंगे ।
पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने कहा कि संगठन जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी संगठन की मजबूती को लेकर गरीब दलित बस्तियों में जाकर लोगों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विचारों से लोगों को अवगत कराएं निश्चित तौर पर आज भी बहुत से लोग हमारी पार्टी से जुड़ने के लिए तैयार हैं हमें उन तक पहुंचने की आवश्यकता है।
प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर गंभीरता व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती में अनदेखी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग संगठन से जुड़े और वह पार्टी का काम कम और अपने हित पर विशेष ध्यान दे रहे हैं वैसे पदाधिकारियों के स्थान पर नए पदाधिकारियों को जगह दी जाएगी पार्टी में जो काम करेगा उनके मान-सम्मान की पार्टी ख्याल रखेगी यह बात हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन ने हमेशा कहा है कि हमारी पार्टी में जो भी मेहनत करेंगे उन्हें आने वाले समय में जब जैसा मौका मिलेगा सरकार और कमेटियों में उन्हें उचित स्थान मिलेगा।
सरकारी प्रदेश अध्यक्ष सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी एवं प्रफुल्ल चंद्रा ने भी संगठन मजबूती को लेकर अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का समापन भाषण सुनील चौबे ने किए ।
प्रथम पार्टी द्वारा प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, गया जिला अध्यक्ष टूटू खान, निलेश कुमार, रत्नेश पटेल, साधना श्रीमती ज्योति देवी, विजय यादव, रामविलास प्रसाद, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, देवी गीता पासवान, एकरामुल हक, मो एमएस हैदर, रोहित शर्मा, उमाकांत चौधरी, रुकमणी देवी, कमलेश सिंह, नंदलाल मांझी, शारदा मांझी, फैज सिद्धकी, रामनिवास प्रसाद, अनिल कुमार, रविंद्र शास्त्री, सुनील चौबे, राजीव नयन सिंह उर्फ बलमा बिहारी, शिव किशुन महतो, जितेंद्र झा, रामरतन ऋषि देव, मुकेश मांझी, पीयूष कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अरविंद पासवान, अशोक मांझी, नंदू मांझी, शरीफुल हक, केदारनाथ चौधरी, अशोक मांझी, मनोज गुप्ता, सुभाष महतो, शाह जहां, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद पांडे, अश्वनी कुमार सिंह, शशि भूषण पांडे, मनीष कुमार, पंकज सिंह राणा, किशोर कुमार मुन्ना, कमलेश पासवान, रामविलास मांझी, श्रीधर ऋषि देव, आदि जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी इस मीटिंग में मौजूद थे l