शाहाबाद ब्यूरो
आरा।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में बड़ी संख्या में रिजल्ट सुधार को ले यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग और विज्ञान भवन स्थित कम्प्यूटर सेंटर पहुंचने वाले छात्र छात्राओं की भीड़ से अब विवि प्रशासन भी हरकत में आया है।छात्र छात्राओं की विवि में रिजल्ट सुधार के लिए उमड़ रही भीड़ को काबू में करने और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए विवि प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है।
स्नातक खण्ड तीन सत्र 2017-20 के छात्र छात्राओं को रिजल्ट सुधार के लिए अब विवि और कम्प्यूटर सेंटर का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।विवि ने छात्र छात्राओं को बड़ी राहत देते हुए अब रिजल्ट सुधार के लिए आवेदन सभी आवश्यक कागजातों के साथ सम्बन्धित कॉलेजो में ही जमा करने का निर्देश जारी किया है।
विवि के निर्देश के बाद अब सोमवार से स्नातक खण्ड तीन के रिजल्ट सुधार को लेकर विवि के परीक्षा विभाग और कम्प्यूटर सेंटर की तरफ दौड़ लगाने वाले छात्र छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। पेंडिंग रिजल्ट की परेशानियों से जूझ रहे छात्र और छात्राएं अब अपना आवेदन अपने अपने कॉलेज में ही जमा करेंगे।
कॉलेज छात्रो के इन आवेदनों में जरूरी कागजातों की जांच कर सुधार के लिए विवि भेजेगा।विवि रिजल्ट सुधार कर कॉलेजों को उपलब्ध कराएगा जिसके बाद छात्र छात्राएं पीजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरेंगे।
विवि के प्रभारी कुलपति प्रो. राजेन्द्र प्रसाद ने पहले ही छात्रो और छात्र संगठनों की मांग पर साफ कर दिया है कि रिजल्ट सुधारे जाने तक पीजी के ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे।
रिजल्ट सुधार दिए जाने के बाद ही पीजी में नामांकन के लिए मेधा सूची जारी की जाएगी और तब पीजी में नामांकन शुरू किया जाएगा।