धनबाद ब्यूरो
महुदा-(धनबाद) : पाथरगड़िया ग्रामीण जलापुर्ति योजना में लगे पुराना पाइप लाइन को चोरो द्वारा उखाड़कर बेचा जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण डर से उनलोगों को कोई कुछ बोलता नहीं है। इसकी खबर पीएचईडी विभाग के अधिकारी को भी है। परन्तु विभाग के अधिकारी जानने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। स्थानीय लोगो द्वारा गुप्त तरीके से पुलिस को खबर देती है तो पुलिस गाड़ी आती है, परन्तु उस समय सब चोर फरार हो जाते है। पुलिस के जाने के बाद चोरो द्वारा फिर से अपना काम शुरू कर दिया जाता है। पिछले तीन महिनों के दौरान नागदा दामोदर नदी से पाथरगड़िया तक सैकड़ो पाइपो को उखाड़कर बेचा गया। परन्तु पुलिस प्रशासन आज तक एक भी मुजरिम को नहीं पकड़ पायी। जो व्यक्ति पुलिस को खबर देता है, उसी को डांट फटकार मिलती है। अगर पुलिस चाह लिया तो दो दिनों के अन्दर उस गिरोह को पकड़ सकता है। जिस वाहन के माध्यम से पाइप को बाहर बोकारो जिला क्षेत्र में भेजा जाता है। तेलमोचो ब्रीज के समीप स्थित ग्राम रक्षा दल के द्वारा पकड़ा जा सकता है। लेकिन पुलिस नहीं चाह रही है कि वाहन पकड़ाये। लोगों को संदेह है कि चोर पुलिस के मिली भगत से यह काम हो रहा है। पाइप को उखाड़ने के कारण सड़क भी कहीं कहीं क्षतिग्रस्त हो गया है। आने वाले समय में कहीं सड़क ढह ना जाये। इस संबंध में थाना प्रभारी हिरालाल तिर्की से पूछे जाने पर कहते है कि प्रशासन भी उस गिरोह को पकड़ने के लिए जोर लगाया है। जल्द ही चोर और वह वाहन गिरफ्त में होगी।
पीएचईडी विभाग के कनीय अभियन्ता मोहन मंडल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगो द्वारा शिकायत देने पर ही हमलोग जांच करेंगे और कार्रवाई करवायेंगे। जब तक जनता नहीं बोलेगी हमलोग कुछ नहीं कर सकते है।