विजय शंकर
पटना : बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने कोरोना वायरस महामारी से देश की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई हेतु आज श्रीमती निर्मला सीतारमण, माननीया केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं श्री अनुराग ठाकुर, माननीय केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री द्वारा उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने के लिए की गई घोषणा का स्वागत किया है ।
चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने बताया कि कोविड प्रभावित क्षेत्रों को राहत देने के लिए 1.1 लाख करोड़ रूपये की ऋण गारंटी योजना एवं आपातकालीन ऋण गारंटी योजना के तहत डेढ लाख करोड़ रूपये के अतिरिक्त घोषणा से छोटे-छोटे व्यवसायियों को कोरोना महामारी से उबरने में राहत मिलेगी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे के लिए 50,000 करो़ड़ की घोषणा से स्वास्थ्य सेक्टर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगा साथ ही अन्य क्षेत्रों के लिए घोषित 60,000 करोड़ भी अन्य सेक्टर को उबारने में सहायक होगा । आत्मनिर्भर भारत योजना की अवधि का 31 मार्च 2022 तक विस्तार एवं 5 लाख लोगों को मुफ्त वीजा देने की घोषणा से टूरीस्टों को आकर्षित करने में मदद मिलेगा तथा टूरीस्ट सेक्टर को राहत पहूँचाने में सहायक होगा साथ ही नियोक्ता एवं कर्मचारी द्वारा प्रत्येक माह प्रोविडेन्ट फन्ड में जमा की जानेवाली राशि को 31 मार्च 2022 तक सरकार की ओर से भुगतान किए जाने से नियोक्ता एवं कर्मचारी को थोड़ी राहत मिलेगी ।