पटना | भारतीय जनता युवा मोर्चा, बिहार प्रदेश राज्यभर में कोरोना टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना कर लोगों को जागरूक कर रही है इसी के अंतगर्त भाजपा प्रदेश कार्यालय में उप मुख्यमंत्री रेनू देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय,पथ निर्माण मंत्री नितिन नविन,संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने हरी झंडी दिखा रथ को रवाना किया।

इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री रेनू देवी ने बताया कि  कोरोना महामारी से बचाव के लिए उचित सामाजिक व्यवहार और टीकाकरण बहुत जरूरी है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रव्यापी मुफ्त कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराए इसके लिए सरकार प्रयासरत है।भाजयुमो कार्यकर्त्ता भी अपने स्तर से टीकाकरण जागरूकता रथ निकाल लोगों को जागरूक करने का बड़ी ही सराहनीय योगदान दे रहे हैं।

इस मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि भाजयुमो प्रदेश भर में कोरोना टीकाकरण जागरूकता रथ निकाल आम जनों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रही है इसके लिए तमाम युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ को साधुवाद।भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में राज्य के सभी जिले में कोरोना टीकाकरण जागरूकता रथ निकाली जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा सके।अधिकतम लोगों के टीकाकरण के बाद महामारी सामान्य सर्दी या फ्लू जैसी बीमारी में बदल जाएगी इसीलिए मैं सभी युवाओं से आग्रह करता हूं की अपने आस-पास सभी को जागरूक करें व टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

इस मौके पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि जब भी देश में जब भी कोई विपदा आयी है देश का नौजवान आगे बढ़कर मजबूती से सामना किया है।देश कोरोना को पराजित करने में मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है जिसे दुनिया के कई संगठनों व देश ने सराहा है।इस महामारी में भाजपा कार्यकर्ता कोरोना नियमो का पालन करते हुए जनता की सेवा में पूर्ण रूप से समर्पित है।

इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बताया कि भाजयुमो कार्यकर्त्ता राज्यभर में कोरोना टीकाकरण के लिए घर-घर घूम लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे है इसी के क्रम में युवा मोर्चा द्वारा सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण जागरूकता रथ निकाली जा रही है ताकि कम समय में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।कोरोना महामारी में वैक्सीन सबसे कारगर साबित हुआ है मै तमाम युवा साथियों से आग्रह करता हूं कि वे सभी आगे आए और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। बिहार के सभी जिलों में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में रथ आज से गाँव व शहर घूम कर युवाओ को वैक्सीन लेने के लिए आग्रह करेगा।

मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री व मा विधायक संजीव चौरसिया, सह संगठन महामंत्री शिवनारायण जी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह आदि शामिल थे |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *