आज का हिन्दू पंचांग 
⛅ दिनांक 12 जुलाई 2021
⛅ दिन – सोमवार
⛅ विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
⛅ शक संवत – 1943
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – वर्षा
⛅ मास – आषाढ़
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – द्वितीया सुबह 08:19 तक तत्पश्चात तृतीया
⛅ नक्षत्र – अश्लेशा 13 जुलाई प्रातः 03:15 तक तत्पश्चात मघा
⛅ योग – वज्र शाम 03:51 तक तत्पश्चात सिद्धि
⛅ राहुकाल – सुबह 07:44 से सुबह 09:24 तक
⛅ सूर्योदय – 06:05
⛅ सूर्यास्त – 19:22
⛅ दिशाशूल – पूर्व दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – भगवान जगन्नाथ रथयात्रा
? विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
? ~ हिन्दू पंचांग ~ ?

? मंगलवारी चतुर्थी ?
➡ 13 जुलाई 2021 (सुबह 08:25 14 जुलाई सूर्योदय तक )
? मंत्र जप व शुभ संकल्प की सिद्धि के लिए विशेष योग
?? मंगलवारी चतुर्थी को किये गए जप-संकल्प, मौन व यज्ञ का फल अक्षय होता है ।
?? मंगलवार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना … जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…
? ~ हिन्दू पंचांग ~ ?

? मंगलवारी चतुर्थी ?
? अंगार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…
? > बिना नमक का भोजन करें
? > मंगल देव का मानसिक आह्वान करो
? > चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें
? कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |
?? –
? ~ हिन्दू पंचांग ~ ?

? मंगलवार चतुर्थी ?
? भारतीय समय के अनुसार 13 जुलाई 2021 को (सुबह 08:25 से 14 जुलाई सूर्योदय तक) चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..
??मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-
? 1) ॐ मंगलाय नमः
? 2) ॐ भूमि पुत्राय नमः
? 3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः
? 4) ॐ धन प्रदाय नमः
? 5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः
? 6) ॐ महा कायाय नमः
? 7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः
? 8) ॐ लोहिताय नमः
? 9) ॐ लोहिताक्षाय नमः
? 10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः
? 11) ॐ धरात्मजाय नमः
? 12) ॐ भुजाय नमः
? 13) ॐ भौमाय नमः
? 14) ॐ भुमिजाय नमः
? 15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः
? 16) ॐ अंगारकाय नमः
? 17) ॐ यमाय नमः
? 18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः
? 19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः
? 20) ॐ वृष्टि हराते नमः
? 21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः
? ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-
? भूमि पुत्रो महा तेजा
? कुमारो रक्त वस्त्रका
? ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम
? ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे
? हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..
? *

?
? ~ हिन्दू पंचांग ~ ?
????☘???????पंचक आरम्भ
जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm
पंचक अंत
जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm
एकादशी

5 जुलाई- योगिनी एकादशी

20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी
प्रदोष
जुलाई 2021: प्रदोष व्रत

07 जुलाई: प्रदोष व्रत

21 जुलाई: प्रदोष व्रत

पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार
श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार

अमावस्या

जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे – 10 जुलाई, 6:46 बजे
अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे – 08 अगस्त 7:20 बजे

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन यदि आज आप अपनी संतान के भविष्य से संबंधित कोई फैसला लेने जा रहे हैं, तो जल्दबाजी में बिल्कुल ना लें क्योंकि जल्दबाजी में लिया गया निर्णय भविष्य में आपको परेशानी दे सकता है। काम के समय मन कहीं और लगने के कारण आपको नुकसान हो सकता है, जिसके कारण आपको अधिकारियों की डांट खानी पड़ सकती है। यदि आज आप कोई बड़ा काम हाथ में लेते हैं, तो वह आपको सफलता प्रदान करेगा। जीवनसाथी से उत्तम सहयोग मिलेगा। आज आपके अच्छे मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ दौड़-धूप भरा रहेगा। आज आपको किसी कानूनी विवाद के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी, तभी वह समाप्त होगा। यदि आप उसे आगे के लिए टालेंगे, तो वह बढ़ता ही जाएगा। समाज में आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, लेकिन घर परिवार में आज आपको किसी सदस्य से भला बुरा सुनने को मिल सकता है, लेकिन आपको अपने व्यवहार की मधुरता को बनाए रखना होगा। व्यवसाय में आज आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमताओं का भी भरपूर लाभ मिलेगा, जिससे आज आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। आज आपके सोचे हुए काम पूरे होने से आपको संतुष्टि होगी, जिसके कारण आपका मानसिक तनाव भी कम होगा। संतान पक्ष की ओर से यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के रिश्ते में आज कोई तनाव पनप सकता है। आज आपकी अपनी माता जी से कोई कहासुनी हो सकती है, जिससे आपको बुरा नहीं मानना है क्योंकि बड़ों की बात मानना अच्छा होता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आज उनको कोई छोटा-मोटा रोग परेशान कर सकता है। यदि ऐसा हो, तो उनके खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखें। आज आप अपने दोहरे व्यवहार के कारण लोगों से मेल नहीं खाएंगे, जिसके कारण घर व नौकरी में लोगों को आपसे परेशानी हो सकती हैं और आपके कुछ मामले लटक सकते हैं, लेकिन यदि ऐसा हो, तो आपको सोच विचार कर कार्य करना होगा। आज किसी पुराने कार्य को पूरा करने के लिए आपको किसी सहयोगी की आवश्यकता होगी, जिसके कारण आपका वह कार्य पूरा होगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो आज उसके परिणाम मिल सकते है, जिसमें उनको सफलता अवश्य मिलेगी। संतान के प्रति आज आपका विश्वास और अधिक मजबूत होगा। आज आपको यदि व्यापार के लिए पास व दूर की यात्रा पर जाना पड़े, तो अवश्य जाएं क्योंकि वह आपको लाभ अवश्य देगी। विद्यार्थियों को यदि किसी कोर्स में दाखिला लेना है, तो वह आज आवेदन कर सकते हैं। आज आप अपने लिए भी कोई धन खर्च करेंगे, जिसमें आप अपने लिए कुछ कपड़े, मोबाइल आदि खरीद सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मानसिक रूप से शाति प्रिय रहेगा। आज धर्म-कर्म के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसमे कुछ धन भी व्यय करेंगे। राजनीति से जुड़े जातकों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। यदि आज आप अपने व्यापार के लिए कोई निर्णय ले, तो बहुत ही सोच विचार करे और किसी की बातों में ना आए, नहीं तो आपका बनता हुआ काम बिगड़ सकता है। जीवन साथी को आज कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसके कारण आपको भागदौड़ भी करनी पड़ेगी। यदि आज नए कार्यों में निवेश करना पड़े, तो दिल खोलकर करें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आपको अपने समय के अनुसार ही कार्य करना होगा। यदि आज आप अपने पुराने कार्य को करने की सोचेंगे, तो आप के आज के कार्य लटक सकते हैं, लेकिन आपको धन लाभ के लिए अपने आज के कार्य को लटकाना नहीं होगा। आज आपको कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला भी सीखनी होगी। यदि आज आप का किसी से कोई वाद विवाद होता है, तो वह भी आपको चुपचाप रहकर सुनना होगा, नहीं तो आपको कोई भारी नुकसान हो सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिए प्रतिकूल रहने वाला है। यदि ऐसा हो, तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज आपके मन में प्रसन्नता होगी। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह के बाद चल रही है, तो वह पूरी होगी। आपका कोई संपत्ति संबंधित वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें आज आपको सफलता मिलेगी। शत्रु पक्ष आज आप पर हावी होने की पूरी कोशिश करेगा, लेकिन आपको उससे बचना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ कुछ भविष्य की योजना पर बातचीत करेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके अंदर परोपकार की भावना बढ़ेगी। धार्मिक अनुष्ठानों में आज आप सहयोग करेंगे। अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। आज आपको मान सम्मान मिलने से महिला मित्र के सहयोग से आज पदोन्ती मिल सकती है, जिसके कारण आप उनकी आंखों का तारा बनेंगे। परिवार में आज कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों के साथ की आवश्यकता होगी
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज आपको अपने दैनिक कार्य को पुरा करने के दिनचर्या में अक्समात बदलाव लाना पड़ सकता है क्योंकि आपको आज संतान की शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए उनके साथ पास व दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति के साथ-साथ कुछ ऐसे अनावश्यक खर्चे भी आएंगे, जिनको आप को ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार ला सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता को देव दर्शन आदि की यात्रा के लिए भी लेकर जा सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आप अपनी बुद्धि का विवेक से नई-नई खोज करेंगे, जिसके कारण आपका व्यवसाय चरम पर पहुंचेगा। आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। यदि परिवार के सदस्यों में कोई विवाद चल रहा था, तो वह भी आज किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से समाप्त होगा। भाई के विवाह की बात आज पूरी हो सकती है, जिससे परिवार मे माहौल खुशमय रहेगा, लेकिन नौकरी में आज आपकी पूर्व में की गई गलती से डर बना रहेगा। आज कोई नई योजना ना बनाएं धैर्य के समय व्यतीत करें।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप अपने व्यापार से संतुष्ट नहीं रहेंगे और आगे बढ़ेंगे, उसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। यदि आपके कार्य में कोई व्यापार करने का मन बना रहे हैं वह भी आपको लाभ देगा आर्थिक रूप से आज का दिन उत्तम रहेगा आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी आज आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है नौकरीपेशा जातकों को आज कोई महत्वपूर्ण कार्यभार सौंपा जा सकता है। आज आपको कोई जोखिम भरा कार्य करना पड़े तो उसमें संतोष ना करें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष
दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष
घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *