विजय शंकर
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधान मण्डल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि बिहार की जनता ने काम करने का फिर से ,मौका दिया है । काम करते हुये विकास के काम को और आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर कुछ बातें मेरे बारे में कही गयी, जिसके बारे में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब दिया। उसके बाद भी अमर्यादित तरीके से मेरे बारे में बातें कही गयी। आप सभी मुझे इतने दिनों से जानते हैं। आप सबको मेरे बारे में अच्छी तरह पता है। इस तरह की बात का कोई मतलब नहीं। किसी के बारे में इस तरह से असत्य बात कही जाय, यह शोभनीय नहीं है। सदन की एक मर्यादा रही है, परंपरा रही है। इस तरह से बातों को रखना
अच्छा नहीं लगता है। ये सब समझ से परे है। अपने व्यवहार में लोगों को सोचना चाहिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 में हम उनके साथ थे। कुछ केस हुआ, जिसके बारे में हमने एक्सप्लेन करने को कहा और हम उनसे अलग हो गये। आगे भाजपा के सहयोग से सरकार बनायी। हमने उनसे कहा था कि आप चुनाव में जायेंगे और आप पर चार्ज लगेगा तो एक्सप्लेन करना पड़ेगा। एन0डी0ए0 सरकार को अस्थिर करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल के अंदर से फोन किया जा रहा है जिनको फोन किया जा रहा है, उन्हें मंत्री
बनाये जाने का प्रलोभन दिया जा रहा है। वे खुद सामने आकर सारी बातें बता रहे हैं।
बहुमत के लिये 122 का आंकड़ा चाहिये। एन0डी0ए0 के पास 125 का आंकड़ा है । निर्दलीय का भी समर्थन है । एन0डी0ए0 में कुछ भी इधर-उधर नहीं होगा। चुनाव नतीजे सबके सामने है। किसी बात को ठीक ढ़ंग से रखना चाहिये। जनता मालिक है, जनादेश जनता का निर्णय है। हमारे सीटों के बारे में बोलते रहते हैं। वर्ष 2010 में उन्हें कितनी सीटें आयी थी।
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान हमने मजाक में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कुछ बात कही थी। हमने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मजाक में जो बात कही थी, अब उनकी बातों से लगता है खुद वे अपने बारे में ऐसा सोचते हैं। हमने उनको कितना समर्थन दिया है। मेरे बारे में जो बोलना है, बोलें लेकिन सदन के अंदर अच्छा व्यवहार रखें। जनसंख्या नियंत्रण के लिये हमलोग कई कदम उठा रहे हैं।
सभी ग्राम पंचायत में हाई स्कूल खोले जा रहे हैं ताकि लड़कियॉ 12वीं तक की पढ़ाई कर सके। लड़का और लड़की सबको सम्मान देना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *