बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अब बैंक मैनेजर के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। बैंकों के हाईटेक होने के साथ-साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही ठगी का मामला डोमजूड़ में सामने आया है। डोमजूड़ निवासी रॉबिन प्रमाणीक ठगों के शिकार बने। एटीएम कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर रॉबिन से एटीएम पिन नंबर मांग लिया गया। इसके बाद बैंक अकाउंट से 40,000 रुपये निकाल लिए गए हैं। पीड़ित ने डोमजूड़ थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रॉबिन प्रमाणीक ने बताया कि गत कुछ दिन पहले उन्हें एक अंजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह एसबीआई बैंक के हावड़ा ब्रांच से बात कर रहा है। फोन करने वाले व्यक्ति ने रॉबिन प्रमाणिक से कहा कि उसका एसबीआई का एटीएम कार्ड बंद हो गया है। रॉबिन उनकी बातों में उलझ गया और फिर उससे एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के नाम पर एटीएम पिन मांग लिया। आरोप है कि रॉबिन ने जैसे ही एटीएम पिन नंबर दिया, इसके थोड़े ही देर बाद उसके बैंक अकाउंट से अलग-अलग कर 40 हजार रुपये उड़ा लिए गए। पीड़ित ने बताया कि उसने घटना की शिकायत डोमजूड़ थाना और साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है।