देवेंद्र
मुगमा-(धनबाद) : गोपीनाथपुर पंचायत के भालुकसुंधा मुगमा रेलवे गेट के समीप सोमवार को मासस का मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब दो दर्जन युवकों व महिलाओं ने भाजपा पार्टी छोड़ मासस का दामन थामा। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि मासस हमेशा गरीबो, मजलुमों व असहाय लोगों को हर संभव मदद करने को तत्पर रहता है। मासस हर वर्ग के लोगों को साथ में लेकर चलने पर विश्वास रखता है। लोगों के हर सुख-दुख में मासस खड़ा रहता है। श्री चटर्जी ने कहा कि बहुत से लोग दिग्भ्रमित होकर अन्य पार्टी व संगठन से जुड़ गए थे। लेकिन अब वह सब लोग मासस पर अपना विश्वाश दिखाते हुए मासस का दामन थामने का काम कर रहे हैं। कहा कि जैसे वर्ष 2009 में विपक्ष की जमानत जब्त हुई थी ठीक उसी तरह 2024 में भाजपा की जमानत जब्त होगी। मासस में शामिल होने वालों में सोनु साव, संजय कुमार राय, सोनू राय, कार्तिक गौड़, अमित पासवान, विकास कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, राजू साव, आकाश साव, दीपक कुमार राय, समीर साव, समर सिंह, मुकेश कुमार राय, राजा सिंह, राकेश राय, संजीत सिंह, अभिजीत बनर्जी, अभिषेक ठाकुर, राज सिंह, राजू सिंह, संतोष महतो, महादेव , धर्मवीर , विक्की सिंह, श्रीकांत राय, बाबु खान समेत महिलाएं शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन बादल ने किया। कार्यक्रम में आगम राम, दिलमोहममद, रामजी यादव, मनोज राउत, पीएल मुर्मू, राजू महतो, जानु , राजू राय, राकेश , कल्याण राय, अंजु चटर्जी समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।