उत्तराखण्ड ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु STF द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 25 जुलाई 2021 को 50 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। राज्य के युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों व उनकी धड़पकड़/गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में ADTF टीम द्वारा हर्रावाला चौकी क्षेत्र में चैकिग करते हुए 01 अभियुक्त बलविंदर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी भीकमपुर जिला पीलीभीत उम्र- 43वर्ष को 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त बलेनों कार UK 07 DR 6594 में उक्त नाजायज हेरोइन तस्करी कर रहा था। ADTF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर चैकिंग अभियान चलाते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला में अभियोग पंजीकृत कर घटना में प्रयुक्त बलेनो कार संख्या UK 07 DR 6594 को एनडीपीएस की धारा 60 के अन्तर्गत कब्जे लिया गया ।
पूछताछ में अभियुक्त बलविंदर सिंह ने बताया कि वह मुनाफे के लिए यह हेरोइन बेचने का काम करता है। वह हेरोइन मिलक से लाता हैं और धन के लालच में आकर यह कार्य कर रहा था ।
प्रभारी STF उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें । किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें । नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें । नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या STF उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
बलविंदर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी भीकमपुर जिला पीलीभीत उम्र- 43वर्ष
बरामदगी का विवरण –
50 ग्राम अवैध हेरोइन (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2.5 लाख)
एक कार संख्या UK07DR 6594
गिरफ्तारी एडीटीफ एसटीएफ पुलिस टीमः-
उप निरीक्षक विकास रावत
हे0 का0 (प्रो) चिरंजीत सिंह
आरक्षी जय सिंह
आरक्षी प्रदीप जुयाल
स्थानीय पुलिस टीम चौकी हरा वाला
उपनिरीक्षक अजय रावत
आरक्षी 1546 वीरेंद्र सिंह

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया