देवेंद्र
पंचेत-(धनबाद) : पंचेत ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया- 12 दहीबाड़ी परियोजना में रैयत प्रदीप राउत को न्याय दिलाने के लिए मासस ने दे दी बीसीसीएल प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी। मासस ने पहले ही परियोजना में झंडा गाड़ 15 दिनों के अंदर प्रदीप राउत को न्याय देने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन से गुहार लगा चुका है। पर अब तक किसी प्रकार की कोई सकारात्मक पहल नहीं देखे जाने पर मासस के तेवर उग्र नजर आ रहे है। इसी कड़ी में रविवार को दहीबाड़ी पार्टी कार्यालय समक्ष कार्यकर्ताओं ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर बीसीकेयू क्षेत्रीय सचिव बबलू दास ने बताया कि प्रदीप राउत का दहीबाड़ी परियोजना में कुल 2 एकड़ 21 डिसमिल जमीन है। जिससे 2012 से बीसीसीएल प्रबंधन कोयला उत्पादन कर रहा है, और नियोजन के नाम पर अब तक आश्वासन देता आ रहा है। जिसे मासस परिवार हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं अब अगर 2 अगस्त तक प्रबंधन सकारात्मक पहल नहीं करता है तो फिर दहीबाड़ी परियोजना का चक्का अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर दिया जाएगा।