विजय शंकर
पटना सिटी : जन संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में पटना नगर निगम द्वारा कूड़ा कचरा टैक्स मनमाने ढंग से वसूले जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना लड्डू अखाड़ा,गांधी सेतु के नीचे दिया गया । धरना की अध्यक्षता जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व निगम पार्षद प्रदीप मेहता ने किया और कार्यक्रम का संचालन राजद के शिल्प कला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पंडित ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदीप मेहता ने कहा कि हिंदुस्तान के किसी भी महानगर में कूड़ा कचरा प्रबंधन टैक्स इतना अधिक कहीं नहीं है जो पटना नगर निगम के सशक्त अस्थाई समिति ने कूड़ा कचरा टैक्स निगम प्रशासन को मकान-मालिको से वसूलने के स्वीकृत दी है ।जब कि झारखंड में 50/रू प्रति माह कामर्शियल टैक्स है और उसी प्रकार अहमदाबाद कूड़ा कचरा टैक्स ₹2 प्रतिदिन के हिसाब से कमर्शियल शुल्क लगता है और मुंबई महानगर निगम में कचरा प्रबंधन शुल्क ₹150 रुपया मासिक कमर्शियल शुल्क लगता है और इंदौर महानगर निगम ₹100 से 180 रुपया कमर्शियल शुल्क के रूप में लगता है जबकि इंदौर महानगर निगम भारत में सबसे स्वच्छ शहर के गिनती में आता है और पटना सबसे गंदी और अव्यवस्थित शहर की गिनती में आता है । नीति आयोग के सर्वे के अनुसार बिहार विकास एव स्वच्छता के मामले में सबसे निचले पायदान पर है।
श्री मेहता ने कहा कि 1952 निगम नियमावली के अनुसार होल्डिंग टैक्स मैं पहले से सभी तरह का टैक्स जैसे जलकर, मल कर ,शिक्षा कर ,स्वास्थ्य कर ,सफाई कर का शुल्क नगर निगम वसूलत आ रहा है। इसके बाद भी निगम प्रशासन कूङा प्रबंधन शुल्क के नाम से होल्डिंग टैक्स के साथ अलग से टैक्स वसूल रहा है यह दोहरी टैक्स प्रणाली बिल्कुल ही जनविरोधी एवं व्यवहारिक है ।
जन संघर्ष मोर्चा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री से मांग करता है कि पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति ने एक निजी कंपनी के फायदा पहुंचाने के लिए इतना अधिक कूड़ा कचरा शुल्क बढ़ाकर मनमाने ढंग से वसूलने का आदेश दे दिया जो बिल्कुल ही जनविरोधी एवं व्यवहारिक है । इससे मुख्यमंत्री हस्तक्षेप कर इससे अभिलंब निरस्त कर कूङा कचरा टैक्स को वसूलने में रोक लगाएं जिससे जनता को राहत मिल सके।
धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं पूर्व मंत्री माननीय श्याम रजक ने कहा कि अगर सरकार इस दोहरी कर प्रणाली यानी होल्डिंग टैक्स के साथ-साथ कूड़ा कचरा टैक्स वसूलने पर रोक नहीं लगाती है तो जन संघर्ष मोर्चा पूरे पटना में और आंदोलन तेज करेगा और जगह जगह पर धरना प्रदर्शन करेगा राष्ट्रीय जनता दल जन संघर्ष मोर्चा के साथ संघर्ष में खड़ा रहेगा।
धरना पर बैठने एंव सम्बोधित करने वालो में प्रमुख नेतागण थे मोर्चा संरक्षक गिरजा शंकर प्रसाद, कांग्रेस नेता राजकुमार राजन ,प्रदेश अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शंकर मेहता राजद के महासचिव विनोद यादव ,निराला यादव ,प्रेम गुप्ता, पटना जिला राजद के जिला अध्यक्ष देव मुनि सिंह यादव ,जगदीश शाह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, शिव मेहता ,मोहन मेहता, मोहम्मद वशी उद्दीन अहमद ,मोहम्मद सलमान अख्तर ,मोहम्मद जावेद ,रजनीश राय ,डॉ अनवर इमाम ,मुन्ना खान श्रीमती शकुंतला प्रजापति बबलू राम, संगीता यादव, दिनेश मेहता ,धीरज मेहता, नैयर कमाल ,मुन्ना खान ,प्रिंस पाठक नंदकिशोर मेहता ,बासुदेव पंकज ,राजेश रजक, जफर जैदी ,बिट्टू चौधरी ज विनोद अवस्थी ,सुजीत कसेरा ,मनोज मेहता ,फिरोज आलम ,राजा मेहता, दिलीप मेहता ,छोटू राम , शरीफ अहमद रंगरेज, रामबाबू मेहता, ओम प्रकाश मेहता इत्यादि सैकङौ व्यक्ति उपस्थित थे।