धंनजय / सूरज

कतरास-(धनबाद) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की और से मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस साल 10वी की परीक्षा में 95.93 फीसदी छात्र पास हुए है। वही बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कतरास क्षेत्र निवासी राजाबाड़ी केवट टोला के दुलाल केवट की बेटी एवं धनबाद जिला से जैक मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करने वाली छात्रा संतोषी कुमारी से मिलकर आज झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने सम्मानित किया।

इस पश्चात झामुमों जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि मैट्रिक की सफलता को पहली सीढ़ी मान कर और भी मेहनत करे एवं आगे की पढ़ाई पूरी करें। इसी तरह आप मन लगाकर पढ़ेंगे तो परिवार, समाज, गांव, जिला और राज्य का नाम आगे भी रौशन करेंगे और आपको आपका मंजिल जरुर प्राप्त होगा। इस दौरान मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू, माना पाठक, मनोज रवानी, मां- लक्ष्मी देवी, प्रकाश वर्मा, मुकेश गुप्ता एवं घर के परिजन उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *