तमक मरखूडा में ऊंची खडी पहाडी से भारी वोल्डर एवं पत्थर गिरने से हाइवे अवरूद्व, घाटी में फंसे लोगो को निकालने का प्रयास जारी
उत्तराखंड ब्यूरो
चमोली : भारत चीन की सीमा को जोड़ने वाले नीति बार्डर हाइवे पर तमक मरखूडा में ऊंची खडी पहाडी से भारी वोल्डर एवं पत्थर गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है। जिस कारण यहां पर बार्डर हाइवे अवरूद्व है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं तहसील प्रशासन की टीम मौके पर है और घाटी के लोगों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग तलाशने में जुटी है। एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ घाटी में फंसे ग्रामीणों को निकालने के लिए दो रास्तों पर विचार किया जा रहा है। इसमें एक मार्ग नदी का है तथा दूसरा मार्ग पहाडी के पीछे से पैदल मार्ग है। जहां से आवगमन हो सकता है। इसके अलावा सुरक्षित आवगमन के अन्य माध्यमों पर भी मंथन किया जा रहा है।