यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री ने कहा, विमान को ईरान की तरफ ले गए अपहर्ता
ईरान ने किया इनकार, कहा-रिफ्यूलिंग के लिए मशहाद आया था विमान
काबुल । अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों को लेने पहुंचे यूक्रेन के विमान को काबुल में हाईजैक कर लिया गया । विमान लोगों को रेस्क्यू करने पहुंचा था। यूक्रेन सरकार में डिप्टी विदेश मंत्री ने इसकी जानकारी दी है। ईरान ने इससे इंकार किया है और कहा कि ईरान के मंत्री ने कहा कि हमारे देश में विमान नहीं है। रिफ्यूलिंग के लिए मशहाद एयरपोर्ट पर आया था विमान और फिर युक्रेन चला गया ।
यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री ने बताया कि रविवार को उनके देश के प्लेन को अज्ञात लोगों ने हाईजैक कर लिया। यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री ने बताया कि उड़ते हुए विमान को ही अज्ञात लोग ईरान की तरफ ले गए। विमान में 83 लोग सवार थे। यूक्रेन के मंत्री ने कहा कि उनके अन्य तीन दूसरे निकाली प्लेन भी सफल नहीं हो पाए हैं क्योंकि उनके देश के लोग एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच पाए गया ।
यूक्रेन के दावे पर ईरान के मंत्री अब्बास असलानी ने कहा कि यह विमान नॉर्थ ईस्ट ईरान के मशहाद एयरपोर्ट पर आया था, लेकिन ये रिफ्यूलिंग के बाद यूक्रेन के लिए रवाना हो गया था और कीव एयरपोर्ट पर लैंड भी कर गया था।