विजय शंकर
पटना । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के किसान आंदोलन पर दिए गए वक्तव्य की प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कड़ी भर्त्सना की है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि सुशील मोदी बिहार में उपमुख्यमंत्री पद दोबारा ना मिल पाने के कारण बुरी तरह से हताश हो चुके हैं।हताशापन की अवस्था में वह ऐसे बयान दे रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ किसान अपने जीवन-मौत को दांव पर लगाकर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ सुशील मोदी किसान आंदोलन को लेकर विदेशी फंडिंग की बात कह कर देश की जनता को बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो मोदी सरकार की खिलाफत करने वाले को देशद्रोही करार दिया जाता था।उसके बाद मुसलमानों को पाकिस्तानी करार दिया जाने लगा।हद तो अब हो गई है कि जो किसान अपने अस्तित्व को बचाने के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं।उन्हें भी विदेशी एजेंट घोषित करने की तैयारी चल रही है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सुशील मोदी के किसान आंदोलन में विदेशी फंडिंग वाली बात पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के गरीबों-मजदूरों, किसानों को बर्बाद करने में तुली हुई है।वहीं दूसरी तरफ भाजपा के अब अप्रासंगिक होते जा रहे नेता अपने को सत्ता की चासनी में पुनः सरोबार करने के लिए इस तरह के बेतुके बयान दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ऐसे बयान सिर्फ इसलिए दे रहे ताकि उन्हें फिर से भाजपा के द्वारा उपमुख्यमंत्री पद दिया जाए।मगर वे भूल गए कि उन्हीं की पार्टी भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उन्हें अब फ्यूज बल्ब मानने लगा है।अब वे चाहे जितना अनाप-शनाप बयानबाजी कर ले मगर उन्हें सत्ता की चाशनी मिलने से रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *