अखिल भारतीय किसान महासभा ने की हरियाणा में किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की निंदा
विजय शंकर
पटना : अखिल भारतीय किसान महासभा ने हरियाणा के करनाल जिले में किसानों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की कड़ी व घोर निंदा की है। किसान महासभा ने गिरफ्तार सभी किसानों की तत्काल रिहाई और खट्टर सरकार से इस्तीफे की मांग की है। हरियाणा के बहादुर किसानों द्वारा इस बर्बर दमन के खिलाफ हरियाणा में रोड जाम आंदोलन का किसान महासभा ने पूर्ण समर्थन किया है।
किसान महासभा ने इस दमन को किसान आंदोलन को भटकाने की सोची-समझी सरकारी साजिश करार दिया। भाजपा सरकारें किसानों के इस शांतिप्रिय ऐतिहासिक आंदोलन को अराजकता की ओर ले जाने का षडयंत्र कर रही हैं। किसान इन षडयंत्रों को सफल नहीं होने देंगे। ये बातें किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड राजा राम सिंह ने बयान में कही ।
अखिल भारतीय किसान महासभा ,बिहार के राज्य सह सचिव उमेश सिंह ने कहा कि हम देश भर में हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा किसानों पर किये गए इस बर्बर दमन के खिलाफ कल विरोध कार्यक्रम करने आह्वान करते है । विरोध कार्यक्रम के चट्टी बाजारों एवम प्रखंड स्तरीय बाजारों में मोदी एवम खट्टर सरकार के खिलाफ विरोध मार्च आयोजित कर मोदी और खट्टर का पुतला दहन किया जायेगा ।