नोयडा ब्यूरो 

नोएडा, मैसर्स- अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्लॉट नंबर- 38 ए, & एफ उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा के प्रबंधक द्वारा श्रमिकों की समस्याओं व मांग पत्र दिनांक:- 30- 12- 2020 पर सम्मानजनक समझौता करने के बजाए श्रमिकों के ऊपर की जा रही मनमानी व उत्पीड़नात्मक कार्रवाहियो के खिलाफ अनमोल इंडस्ट्रीज इम्पलाईज यूनियन “सीटू” के बैनर तले सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव राम सागर, सचिव मुकेश कुमार राघव के नेतृत्व में श्रम समस्याओं/ मांग पत्र का सम्मानजनक समाधान करवाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर जोरदार रोषपूर्ण प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ एवं श्रीमान प्रमुख सचिव श्रम उत्तर प्रदेश शासन बापू भवन लखनऊ और श्रीमान श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंधकों द्वारा की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों पर रोक लगाते हुए संस्थान के श्रमिकों/ यूनियन सदस्यों की समस्याओं/ मांगों पर सम्मानजनक समझौता करवाया जाए। जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन एडीएम श्री दिवाकर सिंह ने लिया और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
अनमोल बिस्कुट कम्पनी पर तीन दिवसीय धरने के समापन पर कम्पनी गेट से जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय पर हुए प्रदर्शन का नेतृत्व व सम्बोधन सीटू नेता रामस्वारथ, भरत डेंजर, रामसागर गंगेश्वर दत्त शर्मा, विनोद कुमार, अनमोल इंडस्ट्रीज यूनियन के अध्यक्ष मुकेश कुमार राघव, वरिष्ठ पदाधिकारी सुखलाल, बच्चू सिंह रावत, मनोज वेश्य, रामप्रकाश, राजवीर सिंह आदि ने किया। अपने सम्बोधन में वक्ताओं ने चेतावनी भी दिया कि यदि उनकी समस्याओं/ मांगों का समय रहते समाधान नहीं कराया गया तो यूनियन संस्थान स्तर के साथ-साथ जिला स्तर पर भी बड़ा आंदोलन करने को विवश होगी और किसी भी प्रकार की श्रम अशांति के लिए कम्पनी प्रबंधकों के साथ-साथ श्रम विभाग व जिला प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *