धनबाद ब्यूरो

कतरास-(धनबाद) : विश्व हिंदू परिषद के 57वें स्थापना दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन राजस्थानी धर्म शाला कतरास में किया गया। जिसके मुख्य वक्ता केंद्रीय मांयरी विदेश विभाग प्रशांत हड़तालकर ने कहा आज हिंदुओ को एकत्रित होने की जरूरत है। समाज मे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जो चल रही है। जिस तरह से हिन्दू वर्ग कम हो रहे है सभी को जागने की आवश्कता है। इस कार्यक्रम में प्रांतीय कार्य समिति सदस्य सह कार्यकर्म के मुख अतिथि ,रतन लाल अग्रवाल , अभिमन्यु कुमार प्रांत गौ रक्षा सह प्रमुख कमलेश सिंह, कृष्ण कन्हैया रॉय, डॉ. स्वतंत्र कुमार, डॉ. मधुमाला, जुगल किशोर खंडेलवाल, प्रखंड अध्यक्ष शंकर जायसवाल, प्रखंड उपाध्यक्ष उत्तम रवानी, जिला सह संयोजक तापस कुमार दे, चंदन चक्रवर्ती, शिवेश विश्वकर्मा ,आनंद खंडेलवाल, मनीष सिंह, पंकज सिंह , सुनील कुमार पिंकू ,केएम बरनवाल विकास बजरंगी,रितेश आदि अन्य शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दसवीं एवं बारहवीं के प्रथम द्वितीय तृतीय आए छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *