धनबाद ब्यूरो
गोविंदपुर-(धनबाद) : गोविंदपुर थाना अंतर्गत टुंडी रोड सुंदर पहाड़ी स्थित भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि बलराम प्रसाद साव के हीरो मोटरसाइकिल शोरूम वंशिका ऑटो के एस्बेस्टस की छत को तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने बीती रात करीब सवा दो लाख रुपए के सामान चुरा लिए। इस संबंध में शोरूम संचालक एवं सांसद प्रतिनिधि के पुत्र उज्जवल साहा ने सोमवार को गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है । घटना की सूचना पाकर थाना के एएसआई कमलेश सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की। उज्जवल साहा ने प्राथमिकी में लिखा है कि अपराधियों ने एस्बेस्टस की छत तोड़कर शोरूम में प्रवेश किया और लगभग सवा दो लाख की संपत्ति चुरा ली। अपराधियों को एक लाख 40 हजार के मोटरसाइकिल पार्ट्स, लैपटॉप, प्रिंटर, स्टेबलाइजर, पंखा, इनवर्टर , बैटरी, डीजल, ग्रीस समेत 80 हजार के सामान और नकद ₹7000 हाथ लगे। इस तरह कुल 2.25 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हुई । शोरूम के सीसीटीवी कैमरा में रात 12: 45 बजे एक अपराधी के प्रवेश की तस्वीर दिख रही है । इसके बाद सीसीटीवी कैमरा को बंद कर दिया गया। कैमरा में शोरूम का गार्ड बुधू गोप कहीं नजर नहीं आ रहा है। बुधू गोप सुंदर पहाड़ी गांव का ही रहने वाला है । पुलिस को उसकी भूमिका पर संदेह है । पुलिस निरीक्षक उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस घटना में आसपास के अपराधियों की संलिप्तता है । घटना की प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गई है । पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। कांड का उद्भेदन किया जाएगा ।