धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): कतरास पुलिस अंचल के रामकनाली ओपी क्षेत्र में सोमवार की अहले सुबह रामकनाली ओपी अंतर्गत सलानपुर की एक महिला के गले से बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर सोने का चेन लेकर फरार हो गए। महिला सलानपुर रक्षा काली मंदिर के समीप अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए बस पर बैठा कर घर वापस आ रही थी कि तभी अचानक एक बाइक में सवार दो लोग पिछे से महिला का गले से चेन छीन कर भाग निकले। हालांकि स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अपराधी बाइक का गति तेज कर भाग निकले। दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे ।