बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को लेकर आज उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि योजना के लिए कुल 98 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 50 हजार रुपए तक के ऋण के लिए 6 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। शेष आवेदनों में कागजातों की कमी है। इसके लिए आवेदकों को कागजात दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उपस्थित थे।