प्रेम प्रकाश

सिंदरी-(धनबाद) : कोलियरी श्रमिक संघ, टासरा शाखा द्वारा आहूत आगामी 13 तारीख की बंदी को देखते हुए सेल प्रबंधन ने कोलियरी श्रमिक संघ प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। वार्ता में संघ की ओर से कोलियरी श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री चंद्र शेखर पाठक, उपाध्यक्ष संजय सिंह, राकेश बल्लभ सहाय, टासरा शाखा अध्यक्ष राहुल देव सिंह, शाखा सचिव करण महतो, एवं अन्य उपस्थित थे। जबकि प्रबंधन की ओर से मो जसीम अहमद, उप महाप्रबंधक (खनन), टासरा, पंकज मंडल, सहायक महाप्रबंधक, भू संपदा, कुमार उपेंद्र सिंह, कोलियरी प्रबंधक, टासरा मो. इम्तियाज गौरी, वरीय प्रबंधक अभियंता, टासरा, अशोक बनर्जी, प्रबंधक, का एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे। वार्ता में संघ प्रतिनिधियों ने पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन, भूमि अधिग्रहण, रोजगार, मुआवजा आदि विषयों पर सवाल उठाए तथा विस्तृत बातचीत की। सेल प्रबंधन की ओर से आगामी 13 तारीख के बंदी को आगामी 20 तारीख तक टालने का आग्रह किया गया ताकि सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल हो सके तथा समाधान तक पहुंचा जा सके। संघ प्रतिनिधियों ने प्रबंधन की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आगामी 13 तारीख के बंदी को 20 तारीख तक टाल दिया है ।
कोलियरी श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री चंद्र शेखर पाठक ने कहा कि रैयतों और प्रभावितों को उनका अधिकार नहीं मिला तो संघ आंदोलन को बाध्य हो जाएगी। संघ ने अभी आंदोलन को 20 तारीख तक टाल दिया है, आंदोलन करने के निर्णय को अभी वापस नहीं लिया है। जरूरत पड़ने पर कभी भी आंदोलन हो सकती है। संघ रैयतों एवं प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़ी है। टासरा प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित 224 एकड़ भूमि अधिग्रहण पर जो वादा सेल प्रबंधन ने किया था, उसे पूरा करने में अब तक प्रबंधन पूर्णतः विफल रही है। समस्त भूमि को तीन फेज में अधिग्रहण करने की बात थी, जबकि इस दिशा में संतोषजनक काम नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *