रंजीत

पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : टुण्डी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को कुपोषण मुक्त धनबाद को लेकर जिला प्रशासन एवं बैटर वल्ड फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का टुण्डी के विधायक सह झारखंड सरकार के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक श्री महतो ने उपस्थित टुण्डी, रतनपुर, एवं लुकैया पंचायत से आंगनबाड़ी सेविका, पोषण सखी एवं स्वस्थ्य सहियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम पूरे धनबाद में सर्वप्रथम हमारे टुण्डी से शुरू हुई है। इसमें आप सब की भूमिका अहम् है।आपके सहयोग के बिना कुपोषण को दूर भगा पाना असम्भव है। कार्यक्रम में टुण्डी के अंचलाधिकारी ऐजाज़ हुसैन अंसारी , प्रवेक्षिका नीतू सिंह, अनीता कुमारी, बिटिटि गुणाधार कुम्भकार, बैटर वल्ड फाउंडेशन प्रोग्राम मैनेजर शैलेश कुमार, आशीष झा, प्रोजेक्ट कोडिनेटर अजित मौर्य, प्रशिक्षण देने के लिए सरिता पाण्डेय, झामुमो नेता बसंत महतो, प्रखण्ड अध्यक्ष फूलचन्द किस्कू, समेत कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियांशु सिंह, राहुल कुमार सिंह, शिव शंकर हंसदा, प्रियांश जायसवाल, शुभांश जायसवाल, अभिषेक सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *