देवेंद्र

मुगमा-(धनबाद) : ईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा द्वारा बुधवार को मुगमा एरिया के सभी पदाधिकारियों समेत हेड क्वार्टर संकतोड़िया के साथ मुगमा एरिया महाप्रबंधक के सभागार में बैठक की। करीब एक घंटे तक चले बैठक में सीएमडी ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि कोलियरी के साथ साथ हमारी अपने कोलियरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के प्रति भी अपनी जिम्मवारी है। उसे भी हमसबों को देखना है। साथ ही उत्पादन पर जोर दिया। कहा कि देश को कोयला की जरूरत है। इसलिए सभी का दायित्व बनता है कि इसके प्रति सच्ची लगन से काम कर अपने लक्ष्य को पाने की दिशा में कार्य करना है। आगामी छह महीना काफी अहम होगा। बैठक के बाद ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक बीसी सिंह ने बताया कि यह बैठक सेल्स के पदाधिकारियों के साथ काफी अहम थी। इस लिए सीएमडी अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को खूद उपस्थित होना पड़ा। कहा कि पावर सेक्टर में कोयले की मांग बढ़ी है। इसके लिए ईसीएल के पदाधिकारियों की भी जिम्मेवारी बढ़ी है। इसके अलावा एक नई पद्धति ईआरपी इंटरप्राइजेज रिसोर्सेज प्लानिंग आई है। दोनों मुद्दे ईसीएल के लिए काफी महत्वपूर्ण थी। इसी को लेकर वे आज यहां पहुंचे थे। अगले 6 माह जो कि हर कोलियरी के लिए महत्वपूर्ण होती है। उसमें उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। मौके पर तकनीकि निदेशक योजना और परियोजना जय प्रकाश गुप्ता, निदेशक वित्त गौतम चंद्र दे, महाप्रबंधक गुणवत्ता प्रशांत कुमार समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *