बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : पूर्व छात्र नेता स्व. सुरेंद्र सिंह की तृतीय पुण्यतिथि मेमको मोड़ में अभिषेक विश्वकर्मा के आवास पर मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा में श्रीराम सेना संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने पूर्व छात्र नेता सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत सुरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के लिए बहुत सारे महत्वपूर्ण एवं छात्र हित के लिए अहम कार्य किए जो हम सभी लोगों एवं विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। उनकी और विद्यार्थियों के लिए उनके समय और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। श्रीराम सेना संगठन दिवंगत सुरेंद्र सिंह के पूरे परिवार के साथ वर्तमान और भविष्य में भी हर सुख दुख में तत्पर खड़े रहेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। वहीं उपस्थित पूर्व छात्र नेता विनोद कुमार सिंह ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और अपने चरणों में जगह दे। भाजपा नेता अरुण राय ने पूर्व छात्र नेता दिवंगत सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया और कहा कि हर साल उनकी श्रद्धांजलि रखी जाएगी।श्रद्धांजलि सभा में मुकेश सिंह , अभिषेक विश्वकर्मा, श्रीराम सेना संगठन प्रवक्ता अभिषेक सिंह अजय पांडे, शशि सिंह, शेखर पाल, अमित सिंह, चंद्रशेखर मुन्ना, शशि पांडे, वीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, भोला कुमार, शुभम सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *