धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद) : निरसा थाना क्षेत्र के कई मामलों में वांछित चोर कमल साह का शव नदी में तैरता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। शव भलजोड़ियां स्थित काली मंदिर के समीप बहने वाली खुदीया नदी में मंगलवार की सुबह मिला। देखते ही देखते आसपास के लगभग सैकड़ों लोग उक्त मंदिर के समीप बहने वाली नदी में तैरता हुआ शव को देखने के लिए जुट गए। सूचना मिलने पर निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के पास मौजूद खून के धब्बे से यह आशंका जताई जा रही है कि मामला चोरी और हत्या का हो सकता है। उक्त काली मंदिर में लगे कुल 6 तालो को तोड़ कर अंदर रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखे हुए मंदिर के चढ़ावे और सोने के गहने की चोरी की गई। बगल में ही एक अर्ध निर्मित मंदिर में बैठकर चोरों ने गांजा पिया, नशा किया और बंटवारे के दौरान आपस में हुए विवाद के बाद चोर कमल साहू की बेरहमी से पत्थर अथवा भारी धारदार हथियार से उसे बुरी तरह से जख्मी किया और मार देने के बाद उसके शव को घसीट कर बगल में बहने वाली नदी में फेंक दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को बरामद किया और शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।