रांची । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर चिकित्सकों की चिंता बढ़ गई है। इसका कारण उनकी किडनी है। उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है। हालांकि अभी उन्हें डायलिसिस की जरूरत नहीं है।
सूत्रों के अनुसार लालू यादव का क्रियेटनिन लेवल बढ़ रहा है। चिकित्सकों ने लालू की साप्ताहिक हेल्थ रिपोर्ट में लिखा है कि किडनी के कारण उनकी परेशानी कभी भी बढ़ सकती है। इसलिए फिलहाल उनको रिम्स में ही डॉक्टरों की देखरेख में रखने की जरूरत है। हालाँकि इस समय उनका शुगर लेवल नियंत्रित है । उनका प्रतिदिन शुगर और बीपी लेवल जांच किया जाता है। लालू की सेहत को लेकर चिकित्सक विशेष रूप से सर्तक हो गए हैं।
उधर, शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय और राजद विधायक विनय यादव व राकेश कुमार मिले। तीनों नेताओं ने जेल प्रशासन से इसके लिए अनुमति ली थी । तीनों नेताओं ने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत ठीक है । राकेश कुमार ने कहा कि लालू से मिलने के लिए सप्ताह में एक दिन से ज्यादा का समय होना चाहिए ।
बिहार से और भी विधायक रांची पहुंचे थे लेकिन वे लालू से मिल नहीं पाएं। लालू प्रसाद के लिए खाने का सामान भी लाया गया था लेकिन प्रशासन ने लालू तक सामान नहीं पहुंचाने दिया। जेल प्रशासन का कहना है कि लालू से सप्ताह में एक ही दिन तीन लोग मुलाकात कर सकते हैं। इससे ज्यादा किसी को नहीं मिलने दिया जा सकता है।